सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Baghpat: Youth Consumes Poison Alleging Police Harassment, Video Goes Viral

UP: बागपत में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर युवक ने निगला जहर, हालत गंभीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत Published by: डिंपल सिरोही Updated Wed, 21 Jan 2026 12:52 PM IST
विज्ञापन
सार

बागपत में पुलिसकर्मियों पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाकर युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ मेडिकल रेफर किया गया, मामले की जांच सीओ को सौंपी गई।

Baghpat: Youth Consumes Poison Alleging Police Harassment, Video Goes Viral
पीड़ित व्यक्ति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बागपत कोतवाली पुलिस पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाकर मुगलपुरा मोहल्ला निवासी फिरोज ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Trending Videos


जहर निगलने का वीडियो किया वायरल
फिरोज ने जहरीला पदार्थ निगलने से पहले और बाद में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में उसने आरोप लगाया कि अक्टूबर माह में उसके खिलाफ एक महिला द्वारा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले को खत्म कराने के नाम पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: UP: राकेश टिकैत बोले- शंकराचार्य से बदसलूकी गलत, यह ऋषि-कृषि का देश, MSP पर कही ये बात 

रुपयों की मांग का आरोप
युवक का आरोप है कि पहले एक दरोगा ने केस खत्म कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसके लाइन हाजिर होने के बाद विवेचना महिला दरोगा के पास पहुंच गई। आरोप है कि महिला दरोगा ने उससे पैसों की मांग की। इस संबंध में उसने करीब 20 दिन पहले अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

थाने बुलाकर प्रताड़ित करने का आरोप
फिरोज का कहना है कि सोमवार को हस्ताक्षर कराने के बहाने उसे थाने बुलाया गया, जहां उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया। इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। युवक ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एसपी का बयान, जांच सीओ को सौंपी
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि युवक पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। मामले की जांच सीओ बागपत को सौंपी गई है और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed