UP: बागपत में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर युवक ने निगला जहर, हालत गंभीर
बागपत में पुलिसकर्मियों पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाकर युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ मेडिकल रेफर किया गया, मामले की जांच सीओ को सौंपी गई।
विस्तार
बागपत कोतवाली पुलिस पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाकर मुगलपुरा मोहल्ला निवासी फिरोज ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जहर निगलने का वीडियो किया वायरल
फिरोज ने जहरीला पदार्थ निगलने से पहले और बाद में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में उसने आरोप लगाया कि अक्टूबर माह में उसके खिलाफ एक महिला द्वारा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले को खत्म कराने के नाम पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: UP: राकेश टिकैत बोले- शंकराचार्य से बदसलूकी गलत, यह ऋषि-कृषि का देश, MSP पर कही ये बात
रुपयों की मांग का आरोप
युवक का आरोप है कि पहले एक दरोगा ने केस खत्म कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसके लाइन हाजिर होने के बाद विवेचना महिला दरोगा के पास पहुंच गई। आरोप है कि महिला दरोगा ने उससे पैसों की मांग की। इस संबंध में उसने करीब 20 दिन पहले अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
थाने बुलाकर प्रताड़ित करने का आरोप
फिरोज का कहना है कि सोमवार को हस्ताक्षर कराने के बहाने उसे थाने बुलाया गया, जहां उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया। इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। युवक ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एसपी का बयान, जांच सीओ को सौंपी
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि युवक पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। मामले की जांच सीओ बागपत को सौंपी गई है और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
