UP: बागपत में नशे में युवक यातायात पुलिस की सरकारी गाड़ी लेकर फरार, दुकान में मारी टक्कर
बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पर शराब के नशे में युवक यातायात पुलिस की सरकारी गाड़ी लेकर भाग गया। पीछा करने पर उसने दुकान में टक्कर मार दी, गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ।
विस्तार
बागपत शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में एक युवक यातायात पुलिस प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह की सरकारी गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसका पीछा शुरू किया।
पीछा करने पर दुकान में मारी टक्कर
सरकारी गाड़ी लेकर भाग रहा युवक कुछ ही दूरी पर नियंत्रण खो बैठा और एक दुकान में वाहन घुसा दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई राहगीर या दुकानदार घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने युवक को दबोचा
यातायात प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी का चालक मानवेंद्र राठी वाहनों की चेकिंग में सहयोग कर रहा था। इसी दौरान युवक गाड़ी लेकर भागा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर यातायात पुलिस की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
