सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Anta Bypoll: Silence Period Begins; Campaigning Halted, Hoardings Removed and Security Tightened

Anta Bypoll: अंता में शांत हुए लाउड स्पीकर साइलेंस पीरियड शुरू, आज डोर टू डोर कैंपेन करेंगे प्रत्याशी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/बारां Published by: सौरभ भट्ट Updated Mon, 10 Nov 2025 07:35 AM IST
सार

अंता विधानसभा उपचुनाव में साइलेंस पीरियड शुरू हो गया। प्रचार-प्रसार, रैली और रोड शो पर रोक लगाई गई। क्षेत्र में होर्डिंग-बैनर हटाने, शराब दुकानों को सील करने और निगरानी बढ़ाने का काम जारी है। एफएसटी टीमें सक्रिय, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी।

विज्ञापन
Anta Bypoll: Silence Period Begins; Campaigning Halted, Hoardings Removed and Security Tightened
अंता उप चुनाव की कुछ झलकियां
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 Anta Bypoll : अंता विधानसभा उपचुनाव में मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले आचार संहिता के तहत साइलेंस पीरियड लागू हो गया है। इसके साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में अब किसी भी तरह के सामूहिक प्रचार, रैली, रोड शो या जनसभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस अवधि में प्रत्याशी और राजनीतिक दल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कोई सार्वजनिक प्रचार नहीं कर सकेंगे।

Trending Videos

साइलेंस पीरियड की शुरुआत के साथ ही प्रशासन ने होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया है। चुनाव विभाग की टीमों ने पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर प्रचार सामग्री को हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई है। सभी मदिरा दुकानों को सील किया जा रहा है ताकि मतदान से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को रोका जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

होटल, रिसॉर्ट्स और गेस्ट हाऊसेज की जांच 

अंता विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि अब किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े बिना अधिकृत व्यक्तियों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाना होगा। इसके लिए पुलिस की विशेष टीमें होटल, गेस्ट हाउस और रिसॉर्ट्स में जांच कर रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन सुरक्षा बलों की सख्त निगरानी में मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मतदान प्रक्रिया को वेबकास्टिंग के जरिए मॉनिटर किया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया को पूरा करना है। अंता सीट पर मतदान के बाद 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी, जिसके परिणाम से यह तय होगा कि हाड़ौती क्षेत्र का नया "पावर सेंटर" किसके हाथ में जाएगा।

संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी
उन्होंने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) और एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) की संख्या दोगुनी कर दी गई है, जो वाहनों की चेकिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रख रही हैं। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए राउंड-द-क्लॉक मॉनिटरिंग की जा रही है।

इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
अंता उपचुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की ओर से प्रमोद जैन भाया मैदान में हैं। वहीं निर्दलीय नरेश मीणा को आरएलपी और आम आदमी पार्टी का समर्थन प्राप्त है। तीनों उम्मीदवारों ने शनिवार को अंतिम दिन तक रोड शो और जनसंपर्क किया।

विशेषज्ञों की राय
वरिष्ठ पत्रकार अंकित तिवाड़ी का कहना है कि इस बार अंता में चुनावी नतीजों को लेकर बहुत कंफ्यूजन है। जिस तहर प्रत्याशी प्रचार में भीड़ जुटा रहे हैं, उसे देखते हुए यह दावा नहीं किया जा सकता कि किसका पलड़ा भारी रहेगा। बीजेपी ने प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ समेत कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेता मैदान में उतरे। दूसरी ओर, कांग्रेस ने गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, सचिन पायलट और अशोक गहलोत जैसे नेताओं को प्रचार में लगाया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed