Rajasthan News: 'दो वर्षों में 70% वादे पूरे, राजस्थान विकास की नई राह पर', सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा
Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्षों में 70% वादों की पूर्ति, पेयजल, बिजली, सड़क, कृषि और कल्याण योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज हुई। उन्होंने इसे सुशासन और विकास की दिशा में मजबूत शुरुआत बताया।
विस्तार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ओटीएस के भगत सिंह मेहता सभागार में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सुशासन, विकास और विश्वास के आधार पर इन दो वर्षों ने प्रदेश की दिशा बदलने की मजबूत शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि जनता से किए गए पांच वर्ष के वादों में से 70 प्रतिशत कार्य मात्र दो वर्षों में पूरे कर दिए गए हैं। दो साल की बजट घोषणाओं में से 73 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं या प्रगतिरत हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अब देश के बेस्ट परफॉर्मर राज्यों में शामिल हो चुका है। 11 राष्ट्रीय योजनाओं में प्रदेश प्रथम, 5 में द्वितीय और 9 योजनाओं में तृतीय स्थान पर रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह उपलब्धियां राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और जनता के विश्वास का परिणाम हैं।
पेयजल, बिजली और सड़क क्षेत्र में बड़ी प्रगति
उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में जल परियोजनाओं को विशेष गति दी गई है। राम जल सेतु लिंक परियोजना के लिए 26 हजार करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी किए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत 10,482 करोड़ रुपये खर्च कर 13.59 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया गया है। वहीं दो वर्षों में 14 हजार से अधिक ग्राउंड वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर और 3.64 लाख जल संरक्षण कार्य पूरे किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता 6,363 मेगावाट बढ़ी है, जिससे कुल क्षमता 30,525 मेगावाट पर पहुंच गई है। केंद्रीय उपक्रमों के साथ 1.93 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू किए गए हैं।
सीएम ने आगे कहा कि सड़कों के विकास में भी सरकार ने दो वर्षों में 27,238 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 39,891 किलोमीटर सड़कें विकसित की हैं। 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए डीपीआर तेजी से प्रगति पर है।
गरीब-वंचितों के लिए राहत योजनाएं
भजनलाल शर्मा ने कहा कि उज्ज्वला व बीपीएल परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्नपूर्णा रसोई योजना में अब तक 15 करोड़ से अधिक भोजन की थालियां परोसी जा चुकी हैं। सामाजिक पेंशन 1,250 रुपये प्रतिमाह की जा चुकी है और दस लाख से अधिक नई स्वीकृतियां जारी हुई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 7.13 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं।
किसान कल्याण में बड़े कदम
सीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि में राज्य सरकार ने 3,000 रुपये जोड़कर राशि 9,000 रुपये कर दी है। 76 लाख किसानों को 10,432 करोड़ रुपये उनके खातों में भेजे जा चुके हैं। दो वर्षों में 44 हजार करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त फसली ऋण वितरित किया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राज्य सरकार के दो वर्ष, नवाचार दिवस-स्टार्टअप कॉन्क्लेव में युवाओं को मिला बड़ा प्रोत्साहन
महिला-बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर फोकस
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना में राशि बढ़ाकर 6,500 रुपये की गई है। 19.45 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है और 12 लाख से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनी हैं। आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 35 लाख से अधिक लोगों को 6,860 करोड़ रुपये की कैशलैस सुविधा मिली है।
कानून-व्यवस्था में सुधार
उन्होंने बताया कि पिछले सरकार के अंतिम दो वर्षों की तुलना में अपराधों में 12 प्रतिशत कमी आई है। साइबर अपराधों में भी ‘ऑपरेशन एंटी वायरस’ से 35 प्रतिशत कमी दर्ज हुई है। अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्षों का कार्यकाल समृद्ध और विकसित राजस्थान को समर्पित रहा है। सरकार ने दो वर्षों में वह उपलब्धियां दीं, जो पूर्ववर्ती सरकार पांच वर्षों में भी हासिल नहीं कर सकी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.