Rajasthan News: IAS दंपती के बीच विवाद; पत्नी ने पति के खिलाफ प्रताड़ना व अन्य गंभीर आरोपों की FIR करवाई
राजस्थान की आईएएस भारती दीक्षित ने अपने पति आईएएस आशीष मोदी पर प्रताड़ना, धमकी, अपहरण और ब्लैकमेल के आरोप लगाते हुए जयपुर में एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों वरिष्ठ अधिकारी हैं। भारती ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। मामला प्रशासनिक हलकों में चर्चा में है।
विस्तार
राज्य के वरिष्ठ आईएएस दंपती के बीच पारिवारिक विवाद सामने आया है। वित्त विभाग की संयुक्त सचिव भारती दीक्षित (2014 बैच, वर्तमान राजस्थान कैडर) ने अपने पति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के निदेशक आशीष मोदी के खिलाफ 7 नवंबर को एसएमएस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दीक्षित ने पति पर शराब के नशे में धमकाने, अवैध संबंध रखने, तलाक के लिए दबाव बनाने, किडनैप करने और ब्लैकमेल करने जैसी गम्भीर धाराओं में आरोप लगाए हैं।
भारती दीक्षित की शिकायत के अनुसार शादी के समय आशीष मोदी ने अपने कैडर संबंधी जो जानकारी दी थी, वह वास्तविकता से मेल नहीं खाती थी। दीक्षित का कहना है कि आईएएस चयन के समय उनके पिता कैंसर से पीड़ित थे और उस असहाय स्थिति का फायदा उठाकर मोदी ने उनसे शादी करवाई थी, ताकि उन्हें राजस्थान कैडर मिल सके। शादी के बाद ही कई बातों का सच पता चला और विवाद शुरू हो गया।
दीक्षित ने बताया कि शादी के बाद पति कई बार घर से लंबे समय तक गायब रहे और जब घर लौटते तो मारपीट व धमकियां शुरू कर देते। 2018 में आईवीएफ से बेटी के जन्म के बाद पति का व्यवहार और अधिक आक्रामक हो गया; वे कई बार गला दबाकर मारने तक का प्रयास करते रहे। भय के कारण दीक्षित छह महीने तक दिल्ली अपने माता-पिता के साथ रहीं और अंततः मैटरनिटी लीव खत्म होने के बाद भी पति के डर से परिवार के साथ ही रहीं।
शिकायत में एक घटना का जिक्र भी है जिसमें 2020 में जब आशीष की जैसलमेर पोस्टिंग थी, तब उनके साथ किसी अन्य महिला के दिखने और उसके बाद धमकाने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, दीक्षित ने बताया कि जैसलमेर व भीलवाड़ में भी पति की व्यभिचार जैसी गतिविधियों की खबरें स्थानीय मीडिया में आईं।
सबसे गंभीर आरोप 14 और 15 अक्टूबर की घटनाओं से जुड़ा है। भारती का कहना है कि 14 अक्टूबर को रात में पति ने तलाक देने की धमकी दी और अगले दिन 15 अक्टूबर की सुबह बेटी को स्कूल छोड़ने के बहाने सरकारी वाहन में बैठाकर अलग रास्ते पर ले जाया गया। वह आरोप लगाती हैं कि उन्हें कार से उतारकर पिस्तौल के दम पर करीब डेढ़ घंटे तक घुमाया गया, मोबाइल छीन लिया गया और धमकियां देकर तीन मंजिला मकान में बंद कर दिया गया। शिकायत में कहा गया है कि उस समय घर में मौजूद लोगों से डराने-धमकाने वाले भी मौजूद थे और फोन पर पूछा गया कि कोई अस्पताल के कारण फोन उठा रहा है — ताकि बाहर किसी को सच्चाई न पता लगे।
दीक्षित ने पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पति ने कई मौकों पर उन्हें, उनके पिता और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। साथ ही आरोप है कि कमरे में स्पाई कैमरा और फोन को अन्य डिवाइस से जोड़कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई।
आशीष मोदी राजस्थान सरकार के कई अहम विभागों में रहे हैं और उन्हें राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में गिना जाता है। दोनों अधिकारी जयपुर में पदस्थ हैं और दोनों का कार्य-प्रवास अलग-अलग जिलों में भी रहा है।