सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Gangster Jack Pandit, linked to Bishnoi-Godara gang, held in US; India begins extradition process

Jaipur News: लॉरेंस-गोदारा गैंग का जैक पंडित अमेरिका में पकड़ा गया, भारत लाने की तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Wed, 15 Oct 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित, लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग से था जुड़ा, भारत लाने की प्रक्रिया शुरू

Gangster Jack Pandit, linked to Bishnoi-Godara gang, held in US; India begins extradition process
गैंगस्टर अमित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात गैंगस्टर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित  जो लॉरेंस विश्नोई  और रोहित गोदारा  गैंग से जुड़ा हुआ था, को अमेरिकी एजेंसियों (US Agencies) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की सूचना पर सीबीआई इंटरपोल शाखा  के माध्यम से की गई। अब उसे भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Trending Videos

एडीजी अपराध एवं एजीटीएफ प्रमुख दिनेश एम. एन.  के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि अमित शर्मा विदेश में बैठकर गैंग के लिए फाइनेंस (Finance) का काम देखता था। वह एक्सटॉर्शन मनी  को विदेशों में हवाला और अन्य माध्यमों से प्राप्त कर गैंग के सदस्यों तक पहुंचाता था। इसके अलावा, जो अपराधी भारत से भागकर विदेशों में छिपते थे, उन्हें शरण, पैसा और फर्जी दस्तावेज  उपलब्ध करवाने का काम भी वही करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

अमित शर्मा श्रीगंगानगर जिले के मटीली राठान का निवासी है और कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था। जानकारी के अनुसार, वह पहले दुबई, फिर स्पेन होते हुए अमेरिका पहुंचा। उसके खिलाफ पहले से रेड कॉर्नर नोटिस  जारी था। एजीटीएफ ने उसके विदेशी नेटवर्क और वित्तीय गतिविधियों का पूरा रिकॉर्ड जुटाकर अमेरिकी एजेंसियों को भेजा, जिसके बाद उसे डिटेन किया गया।
प्रेस नोट
पुलिस के अनुसार, अमित शर्मा ने कई उपनाम—जैक, सुल्तान, डॉक्टर, पंडित जी, अर्पित—का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपाई। वह न सिर्फ फिरौती और फाइनेंसिंग में सक्रिय था बल्कि ड्रग्स ट्रेड (Drugs Trade) में भी शामिल था।
अमित शर्मा की भूमिका कई वारदातों में सामने आई है। 2022 में श्रीगंगानगर में अमोद कुमार भगत के घर पर हुई फायरिंग में उसने हथियार और वाहन उपलब्ध करवाए थे। इसके अलावा 2024 में अबोहर बाईपास पर 6 पिस्टल और 84 कारतूस बरामदगी प्रकरण में भी वह वांछित है।
वह सुनील शर्मा मर्डर अटेम्प्ट केस  में भी नामजद है, जिसमें अनमोल विश्नोई  और अन्य शूटर शामिल थे।
एजीटीएफ अब उन लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है जो देश-विदेश से इस गैंग को फाइनेंशियल सपोर्ट  दे रहे हैं। इनके खिलाफ BNS धारा 111 के तहत केस दर्ज किए जाएंगे। राजस्थान पुलिस का यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। 

 

 

 

प्रेस नोट

(घटना की जानकारी देते हुए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन)

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed