{"_id":"68ef0ad7cd50fb745d06cc0c","slug":"jaipur-news-vhp-national-spokesperson-receives-beheading-threat-fir-filed-police-launch-manhunt-for-accuse-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता को सिर कलम करने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता को सिर कलम करने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी की तलाश जारी
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 15 Oct 2025 08:15 AM IST
विज्ञापन
सार
विहिप नेता को अननोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। धमकी देने वाले का फोन नंबर और लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पारीक को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी, साथ ही सोशल मीडिया पर भी धमकी भरे संदेश भी भेजे गए।

Trending Videos
धमकी भरे संदेशों में उनका सिर कलम करने की बात कही गई है। इसके बाद पारीक ने गांधी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने वाले फोन नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट की लोकेशन ट्रेस करने का काम जारी है।
अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी टीम साइबर माध्यम से उस शख्स की पहचान करने में जुटी है, जिसने ऐसी धमकी दी थी। पुलिस ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।