सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Monsoon Update: Heavy rain warning in Rajasthan on 23-24 June, red alert in Tonk and Bundi

Rajasthan Monsoon Upadate: राजस्थान में 23-24 जून को भयंकर बारिश की चेतावनी, टोंक और बूंदी में रेड अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Mon, 23 Jun 2025 08:03 AM IST
सार

राजस्थान में 23 व 24 जून को अति भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खड़ी में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ रही हैं।

विज्ञापन
Rajasthan Monsoon Update: Heavy rain warning in Rajasthan on 23-24 June, red alert in Tonk and Bundi
टोंक और बूंदी में बारिश का रेड अलर्ट - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण राजस्थान में अगले कुछ दिन जबरदस्त बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 23 व 24 जून को पूर्वी राजस्थान में अति भारी व अत्यधिक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। आज टोंक व बूंदी में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर में अति भारी वर्षा तथा उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर, बारां और अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी है। 

Trending Videos


रविवार को भी प्रदेश में भारी बारिश हुई। इसमें माउंट आबू में सबसे ज्यादा 190 एमएम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में 8 स्थानों पर अति भारी और 11 स्थानों पर भारी वर्षा रिकॉर्ड हुई। प्रदेश के बांधों में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है। रविवार को भी 72 एमक्यूएम से ज्यादा पानी की आवक बांधों में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon Update: झमाझम बारिश में भीगा राजस्थान, 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, ट्रेनें रि-शेड्यूल

अजमेर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश

संभागवार वर्षा के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 से 22 जून के बीच अजमेर संभाग में 99.43 एमएम औसत वर्षा हुई, जो सामान्य से 250 प्रतिशत से भी अधिक है। वहीं भरतपुर संभाग में 95.16 प्रतिशत हुई, जो सामान्य से 195 प्रतिशत से अधिक है। जयपुर संभाग में 95.46 एमएम वर्षा हुई, जो सामान्य से 200 प्रतिशत से अधिक रही। जयपुर संभाग में अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर में सामान्य से अत्यधिक तथा खैरथल-तिजारा में सामान्य से अधिक वर्षा हुई। उदयपुर संभाग में सामान्य से 126 प्रतिशत से अधिक, कोटा में सामान्य से 215 प्रतिशत से अधिक वर्षा हुई है।

जोधपुर, बीकानेर संभाग में कम

जोधपुर तथा बीकानेर संभाग में बारिश कम हो रही है। इसी के चलते वहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। जोधपुर संभाग में सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं बीकानेर संभाग में सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक की वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed