IT Raid Jaipur: जयपुर में वर्धमान ग्रुप पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, मिला करोड़ों का कैश
Income Tax Raid: इनकम टैक्स ने जयपुर में वर्धमान ग्रुप के ठिकानों पर रेड डाली है। सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी में वर्धमान ग्रुप के मेन ऑफिस से करोड़ों कैश बरामद हुआ है।
विस्तार
Income Tax Raid: इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार सुबह रियल एस्टेट और एजुकेशन सेक्टर में सक्रिय वर्धमान ग्रुप के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कार्रवाई का सबसे बड़ा केंद्र मानसरोवर स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बना ग्रुप का मेन ऑफिस रहा, जहां टीम को अलमारियों में छिपाकर रखा गया करोड़ों रुपये का कैश मिला। नोटों की गिनती के लिए विभाग को मशीनें मंगानी पड़ीं। सूत्रों के मुताबिक, ग्रुप द्वारा कैश में लेन-देन कर टैक्स चोरी किए जाने की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। टीम ग्रुप के अन्य कई ठिकानों पर भी सर्च कर रही है। अधिकारियों ने ऑफिस में मौजूद दस्तावेजों, अलमारियों, बैंक खातों, प्रॉपर्टी रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइसेज़ की भी गहन जांच की।
यह भी पढें- Hanumangarh: दूसरे दिन भी हालात तनावपूर्ण, बवाल के डर से 30 परिवारों ने घर छोड़ा; किसानों ने क्या चेतावनी दी?
विभाग की टीमों ने बुधवार को सर्वे की कार्रवाई की थी, जिसे अनियमितताएं मिलने के बाद गुरुवार को सर्च में बदल दिया गया। बताया जा रहा है कि ग्रुप की फ्लैट और जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी अनियमितताओं के दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे हैं। इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि सर्च पूरी होने के बाद जब्त कैश और दस्तावेजों का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।