सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: PWD Executive Engineer disclosed to have assets worth more than Rs 4 crore

Jaipur News: PWD अधिशाषी अभियंता के पास चार करोड़ की आय से अधिक संपत्ति, एसीबी की जांच में हुआ खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Thu, 10 Apr 2025 11:12 AM IST
सार

एसीबी की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने लग्जरी वाहनों, विदेश यात्राओं, महंगे अपार्टमेंट्स और फार्महाउस पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। अब तक की जांच में करीब चार करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। 

विज्ञापन
Jaipur News: PWD Executive Engineer disclosed to have assets worth more than Rs 4 crore
आरोपी अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एसीबी जयपुर ने एक बड़े खुलासे में अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा को आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में घेरे में लिया है। भूपेन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी जयपुर नगर-प्रथम द्वारा संचालित इस ऑपरेशन का कोड नाम 'AUDI' रखा गया है।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


एसीबी की जांच में सामने आया है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, खण्ड दूदू, जयपुर में पदस्थापित हरिप्रसाद मीणा ने राजकीय सेवा में नियुक्ति के समय से अब तक करीब चार करोड़ रुपये की आय से अधिक परिसम्पतियां अर्जित की हैं, जो उनकी वैध आय से 200 प्रतिशत से भी अधिक है।

 भी पढ़ें- एसआई भर्ती परीक्षा घोटाला मामले में फतेहगढ़ के SDM हनुमान राम गिरफ्तार, एसओजी कर रही पूछताछ; जानें

जांच में यह भी उजागर हुआ है कि आरोपी ने अपनी अवैध आय से दो ऑडी कारें, एक महिन्द्रा स्कॉर्पियो, एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक सहित कई लग्जरी वाहन खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अतिरिक्त, हरिप्रसाद मीणा ने विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में ठहराव पर लगभग 45 लाख रुपये खर्च किए। जयपुर के महल रोड स्थित यूनिक एम्पोरिया और यूनिक न्यू टाउन जैसे प्रीमियम अपार्टमेंट्स में निवेश कर करीब 1.5 करोड़ रुपये की अचल सम्पतियां भी खरीदी गई हैं। वहीं, उनके पैतृक गांव बगड़ी, लालसोट, दौसा में एक लग्जरी फार्म हाउस का निर्माण भी किया गया है।

ये भी पढ़ें- 'मुस्लिम समाज के दबे-कुचले और शोषित वर्ग के लिए न्याय का मार्ग', वक्फ कानून पर बोले MLA बाबा बालकनाथ

हरिप्रसाद मीणा और उनके परिवारजनों के नाम पर 19 बैंकों में खाते पाए गए हैं, जिनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। यह भी पाया गया है कि आरोपी ने बैंकों से लिए गए कई करोड़ रुपये के लोन को संदेहास्पद रूप से अल्प अवधि में ही चुका दिया, जिससे उनकी आय के स्रोतों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इन पांच ठिकानों पर छापेमारी

  • यूनिक एम्पोरिया, वी.आई.टी. रोड, महिमा पनोरमा के पास, महल गांव रोड, जगतपुरा, जयपुर
  • यूनिक न्यू टाउन, वी.आई.टी. रोड, महिमा पनोरमा के पीछे, जगतपुरा, जयपुर
  • फार्म हाउस, गांव बगड़ी, तहसील लालसोट, जिला दौसा
  • कार्यालय – अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खण्ड दूदू, जयपुर
  • किराए का मकान – फ्रेंड्स कॉलोनी, नरैना रोड, दूदू, जयपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed