{"_id":"67b61ff1445238955a043619","slug":"jaipur-the-miscreants-escaped-after-looting-twenty-lakh-rupees-police-engaged-in-search-through-cctv-footage-2025-02-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur: दिनदहाड़े बीस लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी फुटेज के जरिये तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur: दिनदहाड़े बीस लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी फुटेज के जरिये तलाश में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 19 Feb 2025 11:46 PM IST
सार
मानसरोवर थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। वारदात में आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर 20 लाख की लूट को अंजाम दिया। मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी में दिनदहाड़े 20 लाख रुपये की लूट की वारदात सामने आई है। बदमाश कार और बाइक पर सवार होकर आए और रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। यह घटना मानसरोवर थाना क्षेत्र के भारत माता सर्कल के पास राजस्थान धर्म कांटे के नजदीक हुई।
Trending Videos
परिवादी डॉ. सुनीत ने अपने दो कर्मचारियों दयाल लोबिया और सीताराम जाट को 20 लाख रुपये देकर मुहाना मंडी भेजा था। रास्ते में बदमाशों ने कर्मचारियों की गाड़ी के आगे अपनी कार लगाकर उन्हें रोका। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने नौकरों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद मानसरोवर थाना पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी लखन सिंह ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी डॉ. सुनीत के यहां चांदी की सिल्लियों की चोरी की घटना हो चुकी है। पुलिस इस लूट को किसी संगठित गिरोह की करतूत मानकर जांच कर रही है।