सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Khelo India University Games 2025 Officially Launched at Jaipur’s Historic Amer Fort

Jaipur: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का भव्य अनावरण, खेलमंत्री बोले- यह युवाओं के सपनों का लॉन्च पैड है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Thu, 13 Nov 2025 08:10 AM IST
सार

जयपुर के ऐतिहासिक आमेर फोर्ट में बुधवार शाम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2025 के लोगो, मैस्कॉट, एंथम, टॉर्च और जर्सी का शानदार अनावरण हुआ। राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह लॉन्च युवाओं के सपनों को नई उड़ान देगा।

विज्ञापन
Khelo India University Games 2025 Officially Launched at Jaipur’s Historic Amer Fort
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का भव्य आगाज़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान की राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर बुधवार शाम एक भव्य आयोजन के दौरान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2025 का लोगो, मैस्कॉट, एंथम, टॉर्च और जर्सी का अनावरण किया गया। इस खास मौके पर राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने समारोह की अध्यक्षता की।
Trending Videos


इस मौके पर युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मयंक श्रीवास्तव, संयुक्त शासन सचिव नीतू बारूपाल और अर्जुन अवार्डी रजत चौहान सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कर्नल राठौड़ ने इस अवसर पर कहा, “यह शाम सिर्फ लॉन्च की नहीं, बल्कि लॉन्च पैड की है, जहां से युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिलेगी।” उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2025 भारत के लिए कई उपलब्धियों का वर्ष होने जा रहा है, और राजस्थान के लिए यह गर्व का क्षण है कि उसे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि यह आयोजन राजस्थान के सात शहरों  जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर में होगा। इसमें देशभर के 200 विश्वविद्यालयों से लगभग 7,000 खिलाड़ी 24 खेल विधाओं में भाग लेंगे। कार्यक्रम में खेलो इंडिया गेम्स के शुभंकर “खम्मा” और “घणी” का भी अनावरण किया गया। ये शुभंकर राज्य के राजकीय पशु ऊँट और पारंपरिक अभिवादन “खम्मा घणी” से प्रेरित हैं, जो राजस्थान की गर्मजोशी, परंपरा और आतिथ्य भावना का प्रतीक हैं।

ये भी पढ़ें-  कृषि विभाग के उपनिदेशक दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

लोगो में हवा महल, रणथंभौर किला, विंडमिल्स और रेतीले टीलों जैसे प्रतीक शामिल किए गए हैं, जो राज्य की संस्कृति, साहस और प्रगतिशील सोच को दर्शाते हैं। एंथम “चलो आगे बढ़ो राजस्थान, जीत लो सारा हिन्दुस्तान” का सजीव प्रस्तुतीकरण प्रसिद्ध गायक स्वरूप खान ने किया। मशाल (टॉर्च) का डिज़ाइन राज्य की धरोहर और मरुस्थलीय सौंदर्य से प्रेरित है, जबकि आधिकारिक जर्सियाँ राजस्थान की सांस्कृतिक रंग योजना में तैयार की गई हैं।

यह आयोजन 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा और प्रसार भारती के माध्यम से पूरे देश में सीधा प्रसारित होगा। कर्नल राठौड़ ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान की खेल भावना और युवाओं की ऊर्जा का प्रतीक बनेगा। साथ ही, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 देश के युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्टता और प्रतिस्पर्धा की नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed