{"_id":"693a5871e05147b1430441c1","slug":"mla-bharatpur-mla-bahadur-singh-koli-suffers-heart-attack-under-treatment-at-sms-hospital-jaipur-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahadur Singh Koli: भरतपुर विधायक बहादुर सिंह कोली को आया हार्ट अटैक, जयपुर के SMS अस्पताल रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahadur Singh Koli: भरतपुर विधायक बहादुर सिंह कोली को आया हार्ट अटैक, जयपुर के SMS अस्पताल रेफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/भरतपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:06 AM IST
सार
MLA Bharatpur: भरतपुर विधायक बहादुर सिंह कोली को हार्ट अटैक आया है। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें भरतपुर से जयपुर के SMS अस्पताल में रैफर किया गया है जहां कार्डियक ICU में भउनका इलाज जारी है।
विज्ञापन
भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भरतपुर जिले की वैर सीट से विधायक बहादुर सिंह कोली को बुधवार रात अचानक हार्ट अटैक आया। तेज सीने के दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत RBM अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जयपुर के SMS अस्पताल रेफर किया। वर्तमान में विधायक कोली कार्डियक ICU में भर्ती हैं और डॉक्टर उनकी लगातार निगरानी कर रहे हैं। आगे की उपचार प्रक्रिया उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: Fake Traffic Challan: फर्जी ट्रैफिक चालान से सावधान ! आपके साथ हो सकता है सायबर फ्रॉड, जानिए कैसे बचें
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब दो महीने पहले, 13 अक्टूबर को उनके बेटे विजेंद्र कोली (42) को भी हार्ट अटैक आया था। विजेंद्र ने स्वयं स्कॉर्पियो ड्राइव कर भरतपुर से जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया था। विधायक के PA उदल सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे अचानक दर्द शुरू हुआ और परिजन व स्टाफ ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।