भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन की टीम कैसी होगी ? राजस्थान के इन नेताओं को मिल सकती है जगह
नितिन नवीन के रुप में भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया। नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि राजस्थान के किन नेताओं को पार्टी के नए मुखिया की टीम में एंट्री मिलेगी और किसको अभी इंतजार करना पड़ेगा।
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रहा इंतजार समाप्त हो गया है। युवा बिहारी चेहरे नितिन नवीन को पार्टी की कमान सौंपी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही अब उनकी नई संगठनात्मक टीम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि नितिन नवीन अपनी टीम में 60 वर्ष से कम उम्र के, संघ पृष्ठभूमि वाले और संगठनात्मक अनुभव रखने वाले नेताओं को प्राथमिकता देंगे।
राजस्थान के इन नेताओं की लग सकती है लॉटरी
नितिन नवीन के अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान से भी कई नेताओं के नाम राष्ट्रीय टीम में शामिल किए जाने को लेकर सामने आ रहे हैं। इनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय सचिव अलका सिंह गुर्जर और अजमेर विधायक अनिता भदेल के नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं।
हरियाणा बीजेपी के प्रभारी हैं पूनिया
सतीश पूनिया वर्तमान में हरियाणा बीजेपी के प्रभारी हैं और उन्हें हरियाणा में पार्टी की दोबारा सरकार बनने का श्रेय दिया जाता है। एबीवीपी पृष्ठभूमि वाले पूनिया को कुशल संगठनकर्ता माना जाता है।
पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं बंसल
वहीं सुनील बंसल, जो आरएसएस प्रचारक से बीजेपी में आए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। यूपी में संगठन महामंत्री रहते हुए भाजपा को सत्ता में लाने में उनकी भूमिका अहम रही है। फिलहाल वे पश्चिम बंगाल की संगठनात्मक जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उन्हें मौजूदा पद पर बनाए रखने की संभावना जताई जा रही है।
पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रेस में
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और संसद में अपनी धाराप्रवाह भाषण के लिए पहचाने जाते हैं।
बिहार चुनाव में राजेंद्र राठौड़ ने दिखाया था दम
इस रेस में भाजपा के राजेंद्र राठौड़ , हालांकि पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व उनकी रणनीतिक क्षमताओं से परिचित है। हाल ही में उन्होंने बिहार चुनाव में अहम जिम्मेदारी निभाई थी और उनका नाम राज्यसभा के लिए भी चर्चा में है।
इन महिला नेताओं को भी मिल सकती है जिम्मेदारी
राष्ट्रीय सचिव अलका सिंह गुर्जर को दिल्ली में संगठनात्मक सफलता के बाद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की संभावना है, जबकि दलित वर्ग की चर्चित नेता और पूर्व मंत्री अनिता भदेल को भी राष्ट्रीय स्तर पर अवसर दिए जाने की चर्चा है।
नवीन के लिए बंगाल अहम चुनौती
नितिन नवीन के सामने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव सबसे बड़ी चुनौती माने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वे राजस्थान सहित अन्य राज्यों के अनुभवी नेताओं को बंगाल चुनाव में सक्रिय भूमिका सौंप सकते हैं, जहां बड़ी संख्या में मारवाड़ी समुदाय निवास करता है।
नेताओं ने भाजपा अध्यक्ष को दिया राजस्थान आने का निमंत्रण
राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं ने नितिन नवीन को शुभकामनाएं दीं और राजस्थान आने का निमंत्रण भी दिया। आगामी निकाय और पंचायत चुनावों से पहले नितिन नवीन के राजस्थान दौरे की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में दंगा प्रभावित क्षेत्रों को ‘डिस्टर्ब एरिया’ घोषित करेगी सरकार, विधानसभा में लाएगी बिल
निकाय-पंचायत चुनावों से पहले राजस्थान आ सकते हैं नितिन नवीन
सूत्रों के मुताबिक, आगामी निकाय और पंचायत चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के राजस्थान दौरे पर आ सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार वह यहां प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे और संगठन को चुनावी दिशा देने के उद्देश्य से राज्य का दौरा करेंगे।