{"_id":"688272fa7b6fc0b6740a7adb","slug":"rajasthan-news-another-rape-case-against-rcb-bowler-yash-dayal-minor-files-fir-in-jaipur-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में भी दुष्कर्म का केस दर्ज, नाबालिग ने लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में भी दुष्कर्म का केस दर्ज, नाबालिग ने लगाए गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 24 Jul 2025 11:23 PM IST
सार
आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक बार फिर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। जयपुर के सांगानेर सदर थाने में एक नाबालिग ने एफआईआर दर्ज कराई है कि यश ने उसके क्रिकेट करियर में मदद का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है।
विज्ञापन
यश दयाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल पर इसी महीने दूसरी बार रेप का मामला दर्ज किया गया है। इस बार पीड़िता जयपुर की रहने वाली है, जिसने आरोप लगाया है कि यश ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर और इमोशनल ब्लैकमेल कर दो साल तक उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 376 सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
Trending Videos
जयपुर के सांगानेर सदर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार पीड़िता की यश दयाल से मुलाकात तब हुई थी, जब वह क्रिकेट प्रैक्टिस कर रही थी और एक बेहतर करियर की तलाश में थी। उसी दौरान यश ने खुद को एक मददगार के रूप में पेश किया और लड़की को भरोसे में लेकर नजदीकियां बढ़ाईं। एसएचओ अनिल जैमन के अनुसार करीब दो साल पहले पीड़िता नाबालिग थी, तभी आरोपी ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और यह सिलसिला चलता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Ajmer News: ढाई साल पुराने ब्लाइंड मर्डर में बड़ा खुलासा, प्रेमजाल में फंसी पत्नी ने की थी पति की हत्या
पीड़िता ने आरोप लगाया कि यश ने उसे करियर बनाने के नाम पर लगातार अपने जाल में फंसाए रखा। जब उसने मना किया तो मानसिक दबाव, इमोशनल ब्लैकमेल और धमकियां दी गईं। बात यहीं नहीं रुकी आईपीएल 2025 के दौरान जब यश दयाल जयपुर आया, उसने लड़की को सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाया और वहां फिर से जबरदस्ती की। इमोशनल और मानसिक शोषण की शिकार हुई पीड़िता ने आखिरकार 23 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब होटल फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग, चैट और डिजिटल साक्ष्य जुटा रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच भी हो चुकी है।
यह पहली बार नहीं है जब यश दयाल पर इस तरह का आरोप लगा है। 8 जुलाई को गाजियाबाद की एक युवती ने भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि यश ने शादी का झूठा वादा कर पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। उस केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यश की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाई है।
शिवालिक शर्मा पर भी लग चुका है ऐसा आरोप
यह पहला मामला नहीं है जब किसी आईपीएल खिलाड़ी पर दुष्कर्म का आरोप लगा हो। कुछ महीने पहले जोधपुर पुलिस ने आईपीएल खिलाड़ी शिवालिक शर्मा को भी दुष्कर्म के एक केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस मामले में भी युवती ने सगाई और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। बहरहाल जयपुर पुलिस यश दयाल के मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।