Rajasthan: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैपिंग का आरोप, वायरल वीडियो से मचा बवाल
यह वीडियो सांचौर में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। डॉ. मीणा के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए निशाना साधा है।
विस्तार
राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फोन की टैपिंग का दावा कर रहे हैं। वीडियो में डॉ. मीणा कहते नजर आ रहे हैं।
"मैं सही कह रहा हूं, मेरा फोन लगातार टेप हो रहा है। उस अधिकारी को सुधारो, मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है। मैं किसी का अपहरण तो नहीं कर रहा, न ही मादक पदार्थ ला रहा हूं और न ही स्मैक की तस्करी कर रहा हूं।"
दरअसल, यह वीडियो सांचौर में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। डॉ. मीणा के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए निशाना साधा है, जबकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मंत्री के इस आरोप के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई उनके फोन की टैपिंग हो रही है, या यह किसी राजनीतिक विवाद का हिस्सा है? फिलहाल, सरकार और प्रशासन की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।