{"_id":"6894c3daed22588c0702a083","slug":"rajasthan-news-north-western-railway-operates-special-train-services-on-rakshabandhan-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: रक्षाबंधन पर यात्रियों को मिलेगी विशेष सेवा, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: रक्षाबंधन पर यात्रियों को मिलेगी विशेष सेवा, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 07 Aug 2025 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार
रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष रेलसेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य यात्रियों को रक्षाबंधन के अवसर पर सुविधा प्रदान करना है।

स्पेशल ट्रेन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया विभिन्न मार्गों पर एक तरफा, सुपरफास्ट, साप्ताहिक और प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये विशेष ट्रेनें उदयपुर, जयपुर, बान्द्रा टर्मिनस, हिसार, हडपसर, भगत की कोठी, रोहतक, मदार और सांगानेर के बीच चलाई जाएंगी। ट्रेनों की तिथियां 07 अगस्त से 15 अगस्त 2025 के बीच निर्धारित की गई हैं, जिनका उद्देश्य यात्रियों को रक्षाबंधन के अवसर पर सुविधा प्रदान करना है।

Trending Videos
उदयपुर सिटी-जयपुर एक तरफा ट्रेन
गाड़ी संख्या 09601, उदयपुर सिटी-जयपुर एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.08.25 को उदयपुर से 20.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.08.25, रविवार को जयपुर से 08.25 बजे रवाना अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.25, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार-हडपसर सुपरफास्ट ट्रेन
गाड़ी संख्या 04725, हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.08.25, रविवार को हिसार से 05.50 बजे रवाना होकर सोमवार को 10.45 बजे हडपसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04726, हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.25, सोमवार को हडपसर से 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी।
भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन
गाड़ी संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 10.08.25, रविवार को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल दिनांक 11.08.25, सोमवार को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन
संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा दिनांक 08.08.25 से 10.08.25 तक (03 ट्रिप) मदार से प्रतिदिन 04.30 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा दिनांक 08.08.25 से 10.08.25 तक (03 ट्रिप) रोहतक से प्रतिदिन 13.20 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुंचेगी।
बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर ट्रेन
गाड़ी संख्या 09023, बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.08.25 और 14.08.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरुवार को 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.30 बजे सांगानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.08.25 और 15.08.25 को (02 ट्रिप) सांगानेर से शुक्रवार को 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।