{"_id":"697b1ea9db96c41cc404a723","slug":"rajasthan-news-ritu-banawat-voices-anguish-over-deepfake-case-questions-raised-over-honouring-main-accused-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: डीपफेक वीडियो मामले में छलका ऋतु बनावत का दर्द, मुख्य आरोपी को सम्मानित किए जाने पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: डीपफेक वीडियो मामले में छलका ऋतु बनावत का दर्द, मुख्य आरोपी को सम्मानित किए जाने पर उठे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक ऋतु बनावत ने अपने डीपफेक वीडियो मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने सरकार से जवाब मांगा है।
विधायक ऋतु बनावत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक ऋतु बनावत ने प्रेस से बातचीत में अपने साथ हुए डीपफेक वीडियो मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भारी मतों से चुनाव जीतने के कुछ ही दिनों बाद उनके खिलाफ एक फर्जी और अश्लील डीपफेक वीडियो बनाकर उसे उनका बताया गया, जबकि उस वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं था।
विधायक ऋतु बनावत ने बताया कि इस मामले में उन्होंने अपने निर्दलीय साथियों के साथ जाकर पुलिस महानिदेशक दिनेश एम.एन. को शिकायत दी, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा। उनके हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई हुई और कुछ सह-आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, जो बाद में जेल की सजा काटकर बाहर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले का मुख्य अभियुक्त दिनेश मांजू, जो बाड़मेर का निवासी बताया जा रहा है, अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हर बार फरार मिला। ऋतु बनावत ने यह भी बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया और मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में निर्देश दिए लेकिन इसके बावजूद मुख्य आरोपी कानून की पकड़ से बाहर है।
ये भी पढ़ें: Illegal Mining Rajasthan: अवैध खनन मामले में एनजीटी सख्त, डीएफओ अलवर से व्यक्तिगत शपथपत्र तलब
विधायक ने इस पूरे प्रकरण को और भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि 26 जनवरी के अवसर पर उसी मुख्य आरोपी को बाड़मेर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस व्यक्ति पर एक महिला विधायक का डीपफेक वीडियो बनाने और उसे बदनाम करने का आरोप है, उसे किसकी सिफारिश पर सम्मानित किया गया।
ऋतु बनावत ने कहा कि अगर एक महिला विधायक के साथ ऐसा हो सकता है, तो एक आम महिला की आवाज कितनी आसानी से दबाई जा रही होगी। क्या आज भी महिलाओं को इस देश में हल्के में लिया जा रहा है? उन्होंने सरकार और बाड़मेर जिला प्रशासन से जवाब मांगते हुए पूछा कि क्या उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि सम्मानित किया गया व्यक्ति इस गंभीर मामले का मुख्य आरोपी है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे इस मामले में चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्वाभिमान पर किसी को चोट नहीं पहुंचाने दूंगी। मुझे सदन के माध्यम से और सरकार से यह जवाब चाहिए कि उस दोषी को किसके रिकमेंडेशन पर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
विधायक ऋतु बनावत ने बताया कि इस मामले में उन्होंने अपने निर्दलीय साथियों के साथ जाकर पुलिस महानिदेशक दिनेश एम.एन. को शिकायत दी, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा। उनके हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई हुई और कुछ सह-आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, जो बाद में जेल की सजा काटकर बाहर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले का मुख्य अभियुक्त दिनेश मांजू, जो बाड़मेर का निवासी बताया जा रहा है, अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पुलिस ने कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हर बार फरार मिला। ऋतु बनावत ने यह भी बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया और मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में निर्देश दिए लेकिन इसके बावजूद मुख्य आरोपी कानून की पकड़ से बाहर है।
ये भी पढ़ें: Illegal Mining Rajasthan: अवैध खनन मामले में एनजीटी सख्त, डीएफओ अलवर से व्यक्तिगत शपथपत्र तलब
विधायक ने इस पूरे प्रकरण को और भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि 26 जनवरी के अवसर पर उसी मुख्य आरोपी को बाड़मेर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस व्यक्ति पर एक महिला विधायक का डीपफेक वीडियो बनाने और उसे बदनाम करने का आरोप है, उसे किसकी सिफारिश पर सम्मानित किया गया।
ऋतु बनावत ने कहा कि अगर एक महिला विधायक के साथ ऐसा हो सकता है, तो एक आम महिला की आवाज कितनी आसानी से दबाई जा रही होगी। क्या आज भी महिलाओं को इस देश में हल्के में लिया जा रहा है? उन्होंने सरकार और बाड़मेर जिला प्रशासन से जवाब मांगते हुए पूछा कि क्या उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि सम्मानित किया गया व्यक्ति इस गंभीर मामले का मुख्य आरोपी है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे इस मामले में चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्वाभिमान पर किसी को चोट नहीं पहुंचाने दूंगी। मुझे सदन के माध्यम से और सरकार से यह जवाब चाहिए कि उस दोषी को किसके रिकमेंडेशन पर सम्मानित किया गया।