{"_id":"66f90da279efa988ef097814","slug":"rajasthan-pilot-said-in-the-election-meeting-of-jammu-bjp-leaders-are-chanting-the-tune-of-pok-in-elections-2024-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News : जम्मू की चुनावी सभा में बोले पायलट- बीजेपी के नेता चुनावों में पीओके का राग अलाप रहे हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News : जम्मू की चुनावी सभा में बोले पायलट- बीजेपी के नेता चुनावों में पीओके का राग अलाप रहे हैं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 29 Sep 2024 02:00 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने रविवार को एक चुनावी सभा में बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता चुनावों में पीओके का राग अलाप रहे हैं लेकिन पिछले 10 सालों में बीजेपी बहुमत के साथ सत्ता में थी तब उन्हें पीओके लेने से किसने रोका था।

सचिन पायलट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट इन दिनों जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए धुआंधार प्रचार में जुटे हैं। उन्होंने रविवार को कश्मीर में एक प्रचार सभा के दौरान बीजेपी पर हमला बोला। पायलट ने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी के नेता पीओके का राग अलाप रहे हैं लेकिन पिछले 10 सालों में बीजेपी बहुमत के साथ सत्ता में थी तब उन्हें किसने पीओके लेने से रोका था। कांग्रेस महासचिव ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बम्पर बहुमत मिलने का दावा किया।

Trending Videos
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में पायलट ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को दो-तिहाही से ज्यादा बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नेताओं ने अपनी हार देखते हुए वहां प्रचार में दिलचस्पी लेना ही बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी और जम्मू में मतभेद पैदा करने की बहुत सी कोशिशें की गईं लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस और एनसीपी यहां स्पष्ट बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीओके को भारत का हिस्सा बनाने वाले बयान पर पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मुझे इस बात का आश्चर्य है कि चुनावों के दौरान एक राज्य के सीएम इस तरह के बयान दे रहे हैं। केंद्र में पिछले 10 सालों से उनकी सरकार बहुमत में थी। पायलट बोले कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब देश की संसद ने 1994 में ही यह संकल्प पारित कर दिया था कि पीओके भारत में फिर से मिलाया जाएगा लेकिन बीजेपी पिछले 10 सालों से देश सत्ता में है, उन्हें किसने रोका था पीओके लेने से।
पायलट ने कहा कि जब हालात सामान्य होने की तरफ बढ़ रहे हैं तब बीजेपी ने जान बूझकर चुनावों के बीच इस मुद्दे को उठाया है। घुसपैठ की घटनाएं अब जितनी बढ़ गई हैं, वैसी पहले कभी नहीं थी। सरकार की गलत नीतियों के कारण हमारे देश के वीर जवान शहीद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीओके सिर्फ बीजेपी का चुनावी जुमला है। पहले बीजेपी ने एक देश एक चुनाव की बात की और अब पीओके की बात कर रहे हैं लेकिन बढ़ती बेरोजगारी के कारण देश में जो गुस्सा है, उस पर कोई बात नहीं कर रहे हैं।
पायलट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और यहां कांग्रेस तथा एनसीपी का गठबंधन शीर्ष पर है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान को लेकर दिए गए बयान पर पायलट ने कहा कि उन्हें अपने भीतर झांककर देखना चाहिए कि पिछले 10 सालों में उन्होंने क्या किया?