{"_id":"64eded6a4b5d75d0ea036b46","slug":"rajasthan-rally-one-lakh-student-in-jaipur-on-september-14-beniwal-said-student-chunav-are-a-democratic-right-2023-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: 14 सितंबर को जयपुर में एक लाख छात्रों की रैली, बेनीवाल बोले- छात्रसंघ चुनाव लोकतांत्रिक अधिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: 14 सितंबर को जयपुर में एक लाख छात्रों की रैली, बेनीवाल बोले- छात्रसंघ चुनाव लोकतांत्रिक अधिकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: लोकेंद्र सिंह चंपावत
Updated Tue, 29 Aug 2023 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में 14 सितंबर को एक लाख छात्र रैली करेंगे। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव लोकतांत्रिक अधिकार है। साथ ही बेनीवाल राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

हनुमाल बेनीवाल प्रेस वार्ता करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में 14 सितंबर को एक लाख छात्रों की बड़ी रैली और सभा करने का ऐलान किया है। बेनीवाल ने कहा छात्रसंघ चुनाव लोकतांत्रिक अधिकार है। जिसे कांग्रेस सरकार और बीजेपी मिलीभगत कर नौजवान स्टूडेंट्स से छीनना चाह रही हैं।

Trending Videos
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले छात्र संघ चुनाव पर लगी रोक का बड़ा मुद्दा आरएलपी सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल के हाथ लग गया है। इसके सहारे युवा और छात्र शक्ति को साधने में हनुमान बेनीवाल और उनकी पार्टी आरएलपी जुट गए हैं। स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव पर रोक के विरोध में आरएलपी ने छात्र नेताओं और युवा शक्ति के साथ मिलकर आन्दोलन शुरू कर दिया है। जयपुर में प्रेस वार्ता बुलाकर हनुमान बेनीवाल ने कहा हम सभी 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और आरएलपी की सरकार आई तो छात्र संघ चुनाव कराएंगे। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को हम नहीं मानेंगे। हम युवाओं को रोजगार भी देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक लाख स्टूडेंट्स की होगी विद्याधर नगर स्टेडियम में बड़ी जनसभा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया कि जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 14 सितंबर को हम 1 लाख स्टूडेंट की बड़ी जनसभा और रैली करेंगे और सिर्फ रैली नहीं होगी, इस सरकार को घुटने टिकाने पर मजबूर कर देंगे। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रसंघ चुनाव कराए हम मांग करते हैं। वरना युवाओं के साथ मिलकर आरएलपी ने आंदोलन शुरू किया है। प्रदेशभर में चुनाव में हम इसे मुद्दा बनाएंगे। हनुमान बेनीवाल बोले-हमारी सरकार आएगी, तो प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराएंगे। क्योंकि चुनाव स्टूडेंट्स का लोकतांत्रिक अधिकार है।
हनुमान बोले- गहलोत सरकार मिशन 2030 नहीं, आज की बात करें
हनुमान बेनीवाल राजस्थान में सीएम के मिशन-2030 के विजन पर बोले, तब तक वो सत्ता में रहे न रहें, कौन जानता है ? इसलिए आज की बात करें। केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान की कांग्रेस सरकार दोनों की ओर से आम जनता के लिए मुफ्त की घोषणाओं पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि दोनों सरकारें लोगों के हाथ में कटोरा क्यों दे रही हैं, लोगों को रोज़गार देना चाहिए, ताकि वह सशक्त हो सके और अपने पैरों पर खड़े हो सकें। अपने आत्म सम्मान और स्वाभिमान से काम कर सकें। उन्हें डिपेंडेंट या सरकार पर निर्भर नहीं बनाया जाना चाहिए। यह लम्बे समय के लिए सही नहीं है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सीएम गहलोत पर मिलीभगत का आरोप
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर मिली भगत का आरोप लगाया और कहा कि धौलपुर की सभा में खुद सीएम अशोक गहलोत का चुके हैं कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने सरकार बचाने में उनका सहयोग किया है। जब उनके खुद के मुंह से यह बात सार्वजनिक मंच पर निकल गई तो अब क्या बच जाता है ?
बेनीवाल ने कहा मुझे तो लगता है पीएम मोदी भी सीएम गहलोत से मिले हुए हैं
पिछले कार्यकाल में एनडीए के घटक दलों में शामिल रहे आरएलपी के सुप्रीमो अनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय की मोदी सरकार का साथ छोड़ने के बाद अब पीएम मोदी और बीजेपी पर भी सियासी तंज कसना शुरू कर दिया है। बेनीवाल ने कहा- मुझे तो लगता है पीएम नरेंद्र मोदी भी सीएम गहलोत से मिले हुए हैं।
तभी पीएम बार-बार राजस्थान आते हैं तो अपनी सभाओं में मंच पर कहते हैं, मेरे मित्र अशोक गहलोत जी, सबसे वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत जी। जब सांसद हनुमान बेनीवाल से मीडिया ने पूछा गया सीएम अशोक गहलोत तो मोदी पर सियासी कटाक्ष करते हुए यह कहते हैं कि मुंह में राम और बगल में छुरी है। एक तरफ तो मेरे मित्र अशोक गहलोत कहा जाता है दूसरी ओर राजस्थान का अपमान किया जाता है। सीएम का नाम सीकर के कार्यक्रम में भाषण से हटाने को भी मुद्दा बनाया गया। इस पर बेनीवाल बोले-सीएम गहलोत और पीएम मोदी दिखाने को एक दूसरे पर तंज भी कसते रहते हैं। ये मैसेज देने की राजनीति है और कुछ नहीं।
ईआरसीपी राजस्थान नहीं केंद्र सरकार का विषय, केंद्र करे लागू
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ईआरसीपी राजस्थान नहीं केंद्र सरकार का विषय है। सीएम अशोक गहलोत अपने दम पर ईआरसीपी लागू नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी के सांसदों पर आरोप लगाया कि बीजेपी के 24 सांसद मामले पर चुप्पी साध कर बैठे हैं, उनकी पीएम मोदी को बोलने तक की हिम्मत नहीं होती है । हनुमान बेनीवाल ने कहा पूर्वी राजस्थान से आने वाले 13 जिलों के बीजेपी सांसद भी मौन धारण करके बैठे हैं। सिर्फ मैं ही इस विषय पर लगातार बोल रहा हूं। हम किसानों के साथ खड़े हैं। किसानों को सिंचाई और पीने का पानी मिलना चाहिए। ईआरसीपी नहर आ जाएगी, तो पूरे क्षेत्र की काया पलट हो जाएगी। हरियाली हो जाएगी और खेत खलियान लहलहा उठेंगे।
हनुमान बेनीवाल ने कहा आरएलपी 200 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में आरएलपी सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम कोशिश कर रहे हैं स्थानीय नेताओं और समान विचारधारा के छोटे दलों से गठबंधन हो जाए। दलितों को भी हम साथ लेकर चल रहे हैं। बेनीवाल ने कहा सचिन पायलट तो अब कांग्रेस में ही रहने का मन बना चुके हैं।