राजस्थान में एसआईआर की ड्राफ्ट रोल में 41 लाख 85 हजार के नाम हटाए
29.6 लाख परमानेंट शिफ्टेड और एब्सेंट वोटर के नाम हटाए गए हैं वहीं 8.75 लाख मौत के बाद भी वोटर थे, उनके नाम हटाए गए हैं।
विस्तार
29.6 लाख परमानेंट शिफ्टेड और एब्सेंट वोटर के नाम हटाए
एसआईआर में जिन वोटर्स के नाम हटाए गए हैं उनमें 29.6 लाख परमानेंट शिफ्टेड और एब्सेंट वोटर के नाम हटाए गए हैं। 8.75 लाख डेड वोटर्स के नाम हटाए हैंं, ये मौत के बाद भी वोटर लिस्ट में शामिल थे। 3.44 लाख उन वोटर्स के नाम हटाए हैं जो दो जगह वोटर थे।
पुनर्गठन के बाद 8935 नए बूथ बने
एसआईआर की प्रक्रिया में प्रदेश में पोलिंग बूथों का भी पुनगर्ठन हुआ है। पुनर्गठन के बाद 8935 नए बूथ बनाए गए हैं। पहले प्रदेश में 52,201 पोलिंग बूथ थे, अब 61,136 बूथ हो गए हैं।
जयपुर जिले की 17 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5.36 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, जो कुल वोटर्स का करीब 11.12 प्रतिशत है। जिला निर्वाचन शाखा के अनुसार हटाए गए नामों में वे मतदाता शामिल हैं जो स्थान परिवर्तन कर चुके हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो सत्यापन के दौरान घर पर नहीं मिले। ऐसे मतदाताओं को ASD (एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड) श्रेणी में रखते हुए ड्राफ्ट सूची से बाहर किया गया है। इन सभी को 15 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया है।