सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   There was a fierce fight between Kirori Lal Meena and the government

किरोड़ी-सरकार आमने-सामने: राइजिंग राजस्थान में गड़बड़ी के आरोप पर गुस्साए मीणा…पहुंचे गृह राज्य मंत्री के घर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 04 Dec 2024 03:40 PM IST
सार

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार में मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी का आरोप लगा दिया। उन्होंने आज सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इंटेलीजेंस रिपोर्ट भेजी गई है कि मैं राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालना चाहता हूं…आइये जानते है पूरा मामला

विज्ञापन
There was a fierce fight between Kirori Lal Meena and the government
किरोड़ी लाल मीणा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट से पहले बड़ा घमासान छिड़ गया है। मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी का आरोप लगा दिया। उन्होंने ये आरोप गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के सरकारी आवास पर पहुंचकर एक प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए हैं।

Trending Videos


मंत्री किरोड़ी मीणा ने आज सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इंटेलीजेंस की तरफ से सरकार को यह रिपोर्ट भेजी गई है कि मैं राजस्थान की इनवेस्टमेंट समिट में विघ्न डालना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बड़ा शर्मनाक है। किरोड़ी बोले कि क्या एक मंत्री होकर मैं ऐसा करूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजपी का समर्पित कार्यकर्ता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैं एक 92 वर्षीय बुजुर्ग एनआरआई निवेशक को एसीबी लेकर गया था। उनके एसीबी में तीन प्रकरण दर्ज हैं और हाईकोर्ट ने भी कहा था कि इस पर कार्रवाई करो, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। किरोड़ी ने कहा कि मैं उन्हें एसीबी दफ्तर जरूर लेकर गया था, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और वहां धरने पर बैठ गए।

इन सबको लेकर सरकार के पास यह फीडबैक पहुंचा है कि यह सब किरोड़ी लाल मीणा करवा रहे हैं। यह भी कहा गया है कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के भाई चुनाव हार गए, इसलिए फ्रस्टेशन में हैं, लेकिन मैं चुनाव हारा ज्यादा हूं, जीता कम हूं, इन सबसे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

जवाहर सिंह बेडम के आवास पर क्यों गए थे मीणा?
दरअसल हुआ यूं था कि राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों को देर रात जयपुर में महेश नगर थाना पुलिस ने घर जाकर उठा लिया। पुलिस उन छात्रों को थाने ले जाने देर रात उनके घर पहुंच गई, जो लंबे समय से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे हैं। जब सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर ही पहुंचकर पुलिस से भिड़ गए। इसी सिलसिले में वो सुबह गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के सरकारी आवास पर पहुंचे थे।      

10 दिसंबर को कोर्ट में देगी जवाब
इधर राजस्थान हाईकोर्ट ने भी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा है कि एसआई भर्ती पर सरकार का स्टैंड क्या है। सरकार ने कोर्ट से जवाब देने के लिए 4 सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में यथास्थिति का आदेश पारित करते हुए 10 दिसंबर का समय दिया है। एसआई भर्ती परीक्षा के मामले में जांच एजेंसी एसओजी अब तक 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और नकल गिरोह के 30 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

किरोड़ी लाल मीना के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री जवाहर बेड़म का बयान 

एसआई मामले में ये कल जो गिरफ्तारी हुई इसमें आप क्या सीएम से मिलेंगे? 

जवाब - समय-समय पर सीएम से मिलते ही रहते हैं वैसे.... ये बच्चे भी हमारे हैं, जरूरत पड़ेगी तो... वैसे मैं ही बात कर रहा हूं।

किरोड़ीलाल मीणा इंटेलिजेंस रिपोर्ट वाला मामला क्या है? 

जवाब - मैं सारे प्रकरण को दिखवाकर ही कुछ कह पाऊंगा।

सीएम के विधानसभा क्षेत्र से बच्ची को बिना नोटिस पुलिस कैसे उठा लेती है? 

जवाब -  मैं समझ सकता हूं कि एहतियाद के तौर पर कुछ रहा होगा, कई चीजें हैं, बच्ची की सुरक्षा का मामला हो सकता है, उनके घर के बाहर ताला मकान मालिक ने लगाया था... पुलिस ने नहीं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed