{"_id":"653944ccca114ec6df0fb416","slug":"third-list-of-congress-by-tomorrow-there-will-be-20-to-22-names-know-what-is-the-strategy-behind-it-2023-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Election 2023:कांग्रेस की तीसरी सूची कल तक, 20 से 22 नाम होंगे, जानिए क्या है इसके पीछे की रणनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Election 2023:कांग्रेस की तीसरी सूची कल तक, 20 से 22 नाम होंगे, जानिए क्या है इसके पीछे की रणनीति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Thu, 26 Oct 2023 08:51 AM IST
सार
सार- राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए कल तक तीसरी सूची आ सकती है। अब तक अब तक कांग्रेस 2 सूची जारी कर चुकी है जिनमें कुल 76 नाम है। तीसरी सूची छोटी होने की संभावना है जिसमें 20 से 22 नाम हो सकते हैं। सूची में कुछ निर्दलीय विधायकों को भी टिकट मिल सकते हैं
विज्ञापन
मंच पर पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विस्तार-राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों अब तक 2-2 सूचियां जारी कर चुके हैं। भाजपा की दो सूचियों में 124 नाम तय हुए हैं जबकि कांग्रेस ने अब तक 76 नाम घोषित किए हैं। हालांकि कांग्रेस की पहली सूची काफी लंबे इंतजार के बाद आई। भाजपा ने प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के साथ ही अपनी पहली सूची जारी कर दी थी। वहीं कांग्रेस ने 13 दिन बाद 21 अक्टूबर को पहली सूची जारी की। वह भी सिर्फ 33 नामों की। हालांकि इसके अगले ही दिन कांग्रेस ने फिर से 44 नामों की एक और सूची जारी कर दी। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कल शाम तक राजस्थान के लिए एक सूची और जारी की जा सकती है जिसमें 20 से 22 नाम हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि लगातार और छोटी सूची जारी करना इन चुनावों कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है। ताकि यदि किसी सूची को लेकर विवाद भी हो तो वह ज्यादा बड़ा नजर नहीं आए।
देरी से टिकट के पीछे की रणनीति
कांग्रेस राजस्थान में अपने प्रत्याशियों का ऐलान करने के लिए करीब 5 से 6 सूची जारी करेगी। इसमें अंतिम सूची सबसे बड़ी हो सकती है। हालांकि भाजपा ने कांग्रेस पहले और ज्यादा अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है ताकि उन्हें प्रचार के लिए ज्यादा समय मिल जाए और यदि कहीं विरोध हो तो डैमेज कंट्रोल भी समय रहते कर लिया जाए। लेकिन कांग्रेस की रणनीति इससे अलग है। कांग्रेस अपने ज्यादातर टिकट रिपीट कर रही है। इसमें विधायक और विधायक प्रत्याशी दोनों शामिल हैं। ये सभी पिछले 5 सालों से अपनी-अपनी विधानसभाओं में वैसे ही सक्रीय रहे हैं इसलिए कम समय में भी ये चुनाव के लिए तैयार हो सकते हैं।
नवंबर से शुरू होंगे नामांकन
कांग्रेस की सूची नामांकन में जिन प्रत्याशियों का नाम आ चुका है। इनके नामांकन की प्रक्रिया अगले महीने से ही शुरू होगी। 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। इसके बाद 9 नवंबर तक नामांकन वापिस लिया जा सकेगा। 25 नवंबर को मतदान व 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
Trending Videos
देरी से टिकट के पीछे की रणनीति
कांग्रेस राजस्थान में अपने प्रत्याशियों का ऐलान करने के लिए करीब 5 से 6 सूची जारी करेगी। इसमें अंतिम सूची सबसे बड़ी हो सकती है। हालांकि भाजपा ने कांग्रेस पहले और ज्यादा अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है ताकि उन्हें प्रचार के लिए ज्यादा समय मिल जाए और यदि कहीं विरोध हो तो डैमेज कंट्रोल भी समय रहते कर लिया जाए। लेकिन कांग्रेस की रणनीति इससे अलग है। कांग्रेस अपने ज्यादातर टिकट रिपीट कर रही है। इसमें विधायक और विधायक प्रत्याशी दोनों शामिल हैं। ये सभी पिछले 5 सालों से अपनी-अपनी विधानसभाओं में वैसे ही सक्रीय रहे हैं इसलिए कम समय में भी ये चुनाव के लिए तैयार हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवंबर से शुरू होंगे नामांकन
कांग्रेस की सूची नामांकन में जिन प्रत्याशियों का नाम आ चुका है। इनके नामांकन की प्रक्रिया अगले महीने से ही शुरू होगी। 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। इसके बाद 9 नवंबर तक नामांकन वापिस लिया जा सकेगा। 25 नवंबर को मतदान व 3 दिसंबर को मतगणना होगी।