{"_id":"68b07370932e1cd225051d9f","slug":"bolero-accident-in-luni-river-rescue-team-found-one-more-body-search-for-two-continues-jaisalmer-news-c-1-1-noi1407-3338933-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balotra News: लूणी नदी हादसे में एक और शव मिला, अब तक पांच की मौत, 8 महीने का मासूम अब भी लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balotra News: लूणी नदी हादसे में एक और शव मिला, अब तक पांच की मौत, 8 महीने का मासूम अब भी लापता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा
Published by: जैसलमेर ब्यूरो
Updated Fri, 29 Aug 2025 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार
लूणी नदी में बोलेरो पलटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। आज चले सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने लापता महिला का शव बरामद कर लिया। आठ महीने के मासूम का अब भी कोई पता नहीं चल पाया है।

रेस्क्यू टीम को मिला एक और शव, दो की तलाश जारी
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार को बालोतरा में लूणी नदी में हुए दर्दनाक हादसे में कल एक शव बरामद होने के बाद आज चल रहे सर्च ऑपरेशन में लापता महिला का शव बरामद हुआ है लेकिन आठ महीने का मासूम अब भी लापता है। लूणी नदी के ऊफान ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। जसोल मंदिर दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अचानक नदी के तेज बहाव में बह गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं का सफर अधूरा रह गया।

Trending Videos
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय ग्रामीण और तैराक भी बचाव कार्य में जुट गए। घंटों की मशक्कत और क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला गया। बोलेरो में सवार आठ लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दर्दनाक घटना से गांव और परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुवार सुबह से बचाव अभियान दोबारा तेज किया गया और शाम करीब 5:20 बजे ग्रामीणों की सूचना पर नदी से एक और शव बरामद हुआ, जिसे नाहटा हॉस्पिटल लाया गया। हादसे में अब तक चार शव मिल चुके हैं लेकिन आठ माह का मासूम बच्चा और कबू देवी नामक महिला अब भी लापता हैं। एसडीआरएफ और गोताखोर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी बीच आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ टीम को लापता महिला का शव बरामद हो गया लेकिन आठ माह का मासूम अब भी लापता है।
ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: बालोतरा के निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों का आरोप- गलत इंजेक्शन लगाया, जमकर किया हंगामा
हादसे का शिकार हुआ परिवार जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के नृसिंहपुरा जाटों का वास का रहने वाला था। परिवार के मुखिया पेमाराम अपनी पत्नी, बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के साथ जसोल मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। बालोतरा-जसोल मार्ग पर लूणी नदी की रपट पार करते समय बोलेरो तेज बहाव में बह गई और गहरे पानी में समा गई।
हादसे के बाद गांव नृसिंहपुरा में गमगीन माहौल है। एक साथ परिवार के कई सदस्यों को खोने का दुख हर किसी की आंखों में साफ झलक रहा है। ग्रामीण स्तब्ध हैं कि मंदिर दर्शन का सफर इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि जब तक लापता लोगों का पता नहीं चल जाता, बचाव कार्य जारी रहेगा। मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस, सिविल डिफेंस और स्थानीय गोताखोर तैनात हैं। हादसे के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि हर साल बरसात में लूणी नदी का बहाव जानलेवा साबित होता है लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए?
यह हादसा पूरे मारवाड़ क्षेत्र को झकझोर गया है। एक ही परिवार की पांच असमय मौतों ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है, वहीं लापता मासूम और महिला की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में हर कोई बेचैन है।