सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaisalmer News ›   Balotra News: Continuous rains worsen situation, Collector declares holiday in schools and Anganwadi

Balotra News: लगातार बारिश से हालात बिगड़े, कलेक्टर ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा Published by: जैसलमेर ब्यूरो Updated Mon, 08 Sep 2025 07:54 AM IST
सार

लगातार बारिश और मौसम विभाग की भारी वर्षा की चेतावनी के बीच बालोतरा जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सोमवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी किया है।

विज्ञापन
Balotra News: Continuous rains worsen situation, Collector declares holiday in schools and Anganwadi
बालोतरा कलेक्टर ने स्कूल और आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित की - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में बालोतरा और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। लगातार बदलते मौसम और सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर सुशील कुमार ने आदेश जारी कर 8 सितम्बर सोमवार को जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

Trending Videos

आदेश के अनुसार बालोतरा जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को अवकाश दिया जाएगा। हालांकि विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिकों को अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। प्रशासन का कहना है कि यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। वहीं शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी सरकारी अथवा निजी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित संस्था एवं जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: रेगिस्तान में बारिश बनी छुट्टी की वजह, बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने जारी किए आदेश

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बालोतरा और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। कई स्थानों पर नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से आवागमन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे हालात में स्कूलों को बंद करना बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से सबसे उपयुक्त कदम है।

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही नदियों नालों और जलभराव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

इस आदेश से अभिभावकों और विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। जहां बच्चे छुट्टी का आनंद लेंगे वहीं अभिभावक आश्वस्त हैं कि प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। विद्यालयों के प्राचार्यों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आदेश की प्रति भेजकर सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed