{"_id":"68932b91a87ec6f25f018a15","slug":"jaisalmer-news-clash-over-smart-meter-installation-woman-critically-injured-in-police-lathicharge-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaisalmer News: स्मार्ट मीटर लगाने पर हुआ बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में महिला गंभीर घायल, एसपी ने संभाला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaisalmer News: स्मार्ट मीटर लगाने पर हुआ बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में महिला गंभीर घायल, एसपी ने संभाला मोर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 06 Aug 2025 03:46 PM IST
सार
शहर की लोहार बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध के चलते संघर्ष हो गया। लोगों ने पुलिस पर लाठी बल का प्रयोग करने के आरोप लगाए। पुलिस की लाठी से 2 लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर की लोहार बस्ती में मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर भारी विवाद हो गया। मीटर लगाने पहुंचे ठेकेदारों के विरोध में मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला पप्पू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के सिर में डंडा लगने से खून बहने लगा, जिससे मौके पर हंगामा और अधिक बढ़ गया।
Trending Videos
माहौल को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने मौके से 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अभिषेक शिवहरे स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि मीटर लगाने के दौरान झड़प हुई है, जिसमें पुलिस की वर्दी फाड़ने और एक कांस्टेबल के घायल होने की भी जानकारी मिली है। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Nagaur: मकराना में 20 किमी दायरे के निजी वाहन होंगे टोल से मुक्त, सरकार ने मानी मांगें; 24 घंटे का धरना खत्म
बताया जा रहा है कि जैसलमेर शहर में सभी सरकारी आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। मंगलवार को सीएमएचओ ऑफिस के पास स्थित लोहार बस्ती में मीटर लगाने पहुंचे ठेकेदारों को स्थानीय लोगों ने विरोध के चलते रोक दिया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि आमजन, ठेकेदारों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। घटना के बाद पुलिस ने बस्ती में पैदल मार्च कर शांति बहाली का प्रयास किया, हालांकि मोहल्लेवासी अब भी स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं।