Rajasthan News: किसान के खेत में मिला उन्नत ड्रोन (UAV), जैसलमेर सीमा पर हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जैसलमेर जिले के रामगढ़ इलाके के एक खेत में स्थानीय किसान द्वारा पाया गया उन्नत प्रकार का UAV/ड्रोन बरामद किया गया। मौके पर पुलिस ने क्षेत्र घेर कर ड्रोन को सील कराया और भारतीय वायुसेना तथा सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सूचित कर जांच सौंपी गई।
विस्तार
भारत–पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक उन्नत ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। यह ड्रोन रामगढ़ नहरी इलाके के एक मुर्बे(खेत) में मिला। इसे सबसे पहले स्थानीय किसान ने देखा। करीब दोपहर 2 बजे जब किसान खेत में काम कर रहा था, तभी उसकी नजर खेत में पड़े एक अजीब से उपकरण पर गई। नजदीक जाकर देखने पर उसने समझा कि यह कोई सामान्य वस्तु नहीं, बल्कि एक उड़ने वाला यंत्र है। उसने तुरंत इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि यह कोई साधारण ड्रोन नहीं, बल्कि एक उन्नत प्रकार का Unmanned Aerial Vehicle (UAV) है, जिसका प्रयोग आमतौर पर निगरानी के लिए किया जाता है। ड्रोन की बनावट और संरचना से यह आशंका भी जताई जा रही है कि यह पाकिस्तान की ओर से आया हो सकता है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह ड्रोन किस दिशा से सीमा में दाखिल हुआ, उसका उद्देश्य क्या था और यह तकनीकी खराबी के कारण गिरा या किसी अन्य वजह से।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एयरफोर्स को इसकी जानकारी दी। इसके बाद भारतीय वायुसेना की विशेष टीम को जांच के लिए बुलाया गया, जो ड्रोन के तकनीकी पहलुओं, उसकी रेंज, उड़ान मार्ग, कैमरा या सेंसर जैसी क्षमताओं और संभावित स्रोत का विस्तृत विश्लेषण करेगी। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार ऐसे मामलों में यह पता लगाना बेहद महत्वपूर्ण होता है कि ड्रोन सीमा पार से जानबूझकर भेजा गया था या यह अनियंत्रित होकर भारतीय क्षेत्र में भटक आया। ड्रोन मिलने की घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और स्थानीय खुफिया इकाइयों को भी सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। ग्रामीणों को भी किसी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें- धमकी देकर वसूली करने वाली गैंग्स पर कसेगा शिकंजा, डोजियर तैयार कर संपत्तियां होंगी जब्त
पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान सीमा से ड्रोन आने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनमें कई बार हथियार, नशीले पदार्थ या जासूसी उपकरण मिलने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में जैसलमेर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में एक उन्नत ड्रोन का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय माना जा रहा है। जांच पूरी होने तक ड्रोन को सुरक्षित रूप से सील कर लिया गया है और टीम इसके हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.