Jaisalmer News: उत्तराखंड में बारिश-भूस्खलन से रास्ते बाधित, बालोतरा के छात्रों ने हेलीकॉप्टर से दी परीक्षा
Jaisalmer News: उत्तराखंड में बारिश व भूस्खलन से सड़कों के बंद होने पर बालोतरा के चार छात्रों ने हार नहीं मानी। वे हेरिटेज एविएशन की मदद से हेलीकॉप्टर से मुनस्यारी पहुंचे और अंतिम सेमेस्टर की बीएड परीक्षा दी। कठिन हालात में भी शिक्षा के प्रति उनका जज्बा मिसाल बन गया।
विस्तार
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन ने आमजन के जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह सड़कों के टूटने और मार्ग बाधित होने के कारण लोग जहां चिंतित और परेशान हैं, वहीं राजस्थान के बालोतरा के चार छात्रों ने अपनी हिम्मत और संकल्प से मिसाल कायम की है। सड़क मार्ग बंद होने के बावजूद इन छात्रों ने हार नहीं मानी और हेलीकॉप्टर के जरिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचकर अपनी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दी।
छात्रों ने क्या बताया?
बालोतरा जिले के प्रकाश चौधरी (बांकियावास), मगाराम चौधरी (सिणधरी), लकी चौधरी (गिड़ा) और ओमाराम चौधरी (नेवरी) उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से पत्राचार पद्धति में बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं। ये सभी वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और ड्यूटी के साथ शिक्षा भी आगे बढ़ा रहे हैं।
छात्रों ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि रास्ते पूरी तरह बंद हैं, तो उन्हें लगा कि उनका साल बर्बाद हो जाएगा। हेलीकॉप्टर सेवा ने उन्हें समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा रोमांचक और जीवन में हमेशा यादगार रहेगी।
परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की कठिनाई
तीन सितंबर को इन छात्रों की अंतिम सेमेस्टर परीक्षा मुनस्यारी स्थित आरएस टोलिया पीजी कॉलेज में निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी तक तो वे सड़क मार्ग से पहुंचने में सफल रहे, लेकिन वहां से मुनस्यारी तक का सफर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण असंभव हो गया। सामान्य स्थिति में यह सफर लगभग 10 घंटे का होता है, लेकिन उस दिन सड़कें पूरी तरह टूट चुकी थीं और वाहन चलाना नामुमकिन था।
यह भी पढ़ें- Sirohi Weather: लगातार बारिश से आबूरोड-माउंटआबू मार्ग बाधित, छोटे वाहनों की आवाजाही पर भी लगी सीमित रोक
हेलीकॉप्टर ने खोला रास्ता
परीक्षा से वंचित होने की चिंता में छात्रों ने हेरिटेज एविएशन कंपनी से संपर्क किया। कंपनी ने छात्रों की स्थिति को समझते हुए विशेष व्यवस्था की और हल्द्वानी से हेलीकॉप्टर भेजा। दो पायलटों के साथ हेलीकॉप्टर ने छात्रों को सुरक्षित रूप से मुनस्यारी स्थित कॉलेज तक पहुंचाया।
समय और खर्च की चुनौती
सड़क मार्ग से 10 घंटे का सफर हेलीकॉप्टर ने मात्र 27 मिनट में पूरा कर दिया। इस यात्रा का प्रत्येक छात्र पर लगभग ₹5,200 खर्च आया, जबकि आने-जाने का कुल खर्च ₹10,400 हुआ। हालांकि खर्च अधिक था, लेकिन छात्रों के लिए परीक्षा देना इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण था।
यह भी पढ़ें- Banswara News: गुजरात को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग धंसा, 30 फीट हिस्सा बुरी तरह प्रभावित; वीडियो में देखें मंजर
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.