सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jalore News ›   Jalore News: Rajputs opened front against BJP, went from village to village and pledged not to vote for BJP

Jalore News: राजपूतों ने खोला भाजपा के खिलाफ मोर्चा, गांव-गांव जाकर बीजेपी को वोट नहीं देने का संकल्प दिलाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर Published by: प्रिया वर्मा Updated Sat, 13 Apr 2024 08:42 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रदेश की जालौर-सिरोही सीट पर राजपूत समाज ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाज के प्रतिनिधि अलग-अलग गांवों में जाकर राजपूत समाज के परिवारों को भाजपा को वोट नहीं करने का संकल्प दिलवा रहे हैं।

Jalore News: Rajputs opened front against BJP, went from village to village and pledged not to vote for BJP
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

गुजरात के राजकोट में भाजपा के पुरुषोत्तम रुपाला के बयान, ईडब्ल्यूएस आरक्षण और राजपूत समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर अब बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। ऐसे में जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर राजपूत समाज ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बीजेपी को वोट नहीं करने का सामूहिक संकल्प भी लिया जा रहा है। समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर राजपूत समाज में खासा आक्रोश है। इसी के चलते राजपूत समाज के लोग भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वोट की चोट देने का संकल्प करते नजर आ रहे हैं। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


समाज के प्रतिनिधि अलग-अलग गांवों में जाकर राजपूत समाज के परिवारों को भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ भी दिला रहे हैं, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। ऐसे में राजपूत समाज के बड़े वोट बैंक पर बीजेपी को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कल जालौर जिले के आहोर उपखंड व जालौर उपखंड क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जाकर राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने समाज के लोगों को बीजेपी को मतदान नहीं करने की शपथ दिलाई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कहा जा रहा है कि हमारी पगड़ी की लाज रखने के लिए राजपूत समाज बीजेपी को वोट नहीं करेगा।

राजपूत समाज के प्रतिनिधि भेरूपाल सिंह ने बताया कि इस बार समाज राजस्थान के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को बायकाट कर रहा है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस आपस में राजपूत समाज को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा विधानसभा और लोकसभा चुनावों समाज के प्रतिनिधियों के टिकट कम किए गए। वर्तमान में बीजेपी के पुरुषोत्तम रूपाला जैसे मंत्री की ओर से इतनी अभद्र टिप्पणी करने के बावजूद लोग कुछ बोल नहीं रहे हैं। राजपूत समाज का यह आक्रोश नरेंद्र मोदी की तानाशाही सरकार ले डूबेगा और और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश भर में राजपूत समाज बीजेपी का विरोध करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed