सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhalawar News ›   Jhalawar: Govt showcases 2 years of achievements at Women Empowerment Conference, Bhajanlal targets Congress

Jhalawar: महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में सरकार की दो साल की उपलब्धियों का प्रदर्शन, CM भजनलाल का कांग्रेस पर हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़ Published by: झालावाड़ ब्यूरो Updated Mon, 22 Dec 2025 07:48 PM IST
विज्ञापन
सार

Jhalawar News: झालावाड़ के दुधालिया में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महिला कल्याण योजनाओं और क्षेत्रीय विकास की मांगें रखीं।
 

Jhalawar: Govt showcases 2 years of achievements at Women Empowerment Conference, Bhajanlal targets Congress
सीएम भजनलाल शर्मा।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुधालिया में राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos

 
मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर हमला
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार नहीं हुआ, जबकि कांग्रेस शासन में नौकरियों में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय अधिकांश भर्तियां विवादों में रहीं, जबकि वर्तमान सरकार में पेपर लीक जैसी घटनाएं नहीं हुईं। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधों में कमी आई है और सरकार ने व्यवस्था को मजबूत किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अरावली विवाद और रोजगार का मुद्दा
मुख्यमंत्री शर्मा ने अरावली से जुड़े विवाद पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केवल डीपी बदलते हैं और ट्वीट करते हैं, इससे काम नहीं चलता। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है, जबकि उनकी सरकार जमीन पर काम करके दिखा रही है। युवाओं के रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ईमानदारी से भर्तियां कर रही है और युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर दे रही है।
 
महिला उत्थान और सरकारी योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने दो वर्षों में महिला उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो प्रदेश भी आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिले में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 34 हजार बेटियां लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी और किसानों तथा युवाओं को आगे बढ़ाने के प्रयासों का उल्लेख किया।
 
मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे हेलिपैड पर पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह और प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने आयोजन स्थल पर लगी विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। दो बजकर दस मिनट पर सभी अतिथि मंच पर पहुंचे, जहां औपचारिक कार्यक्रम शुरू हुआ।
 
वसुंधरा राजे का संबोधन और मनरेगा पर बयान
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा योजना में सुधार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसका नाम जी राम जी किया गया है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ‘राम’ से परेशानी है, जबकि उनके लिए ‘राम’ ही जिंदगानी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अंत्योदय की राह पर आगे बढ़ रहा है और राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अरावली संरक्षण को लेकर राज्यभर में प्रदर्शन, उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
 
महिलाओं के लिए पूर्व योजनाओं का उल्लेख
वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने पंचायत राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। भामाशाह योजना के तहत महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाया गया। उन्होंने बताया कि बच्चियों के लिए साइकिल, स्कूटी और सैनिटरी नैपकिन जैसी योजनाएं शुरू की गईं और 12 वर्ष या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ अत्याचार पर फांसी की सजा का प्रावधान किया गया।
 
मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गईं मांगें
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समक्ष क्षेत्रीय विकास से जुड़ी मांगें भी रखीं। उन्होंने छोटी काली सिंध और चाचुरनी नदी पर मध्यम सिंचाई परियोजना शुरू करने, डग पशु अनुसंधान केंद्र को पशु चिकित्सा महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने और मुकुंदरा हिल्स में बाघ शिफ्ट करने की मांग रखी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed