सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhalawar News ›   Jhalawar News: Shocking method of robbery using mud, reward announced for accused arrested in 5-year-old case

Jhalawar: कीचड़ लगाकर लूट का चौंकाने वाला तरीका, पांच साल पुराने मामले में पांच हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़ Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 14 Dec 2025 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Jhalawar News: झालावाड़ में पुलिस ने कीचड़ लगाकर लूट करने वाले गिरोह के 5 साल से फरार 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी राजेन्द्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैंक से पैसे निकालने वालों की रेकी कर बच्चों की मदद से चोरी करता था।
 

Jhalawar News: Shocking method of robbery using mud, reward announced for accused arrested in 5-year-old case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झालावाड़ में थाना गंगधार पुलिस ने चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच वर्ष से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी राजेन्द्र को पकड़ लिया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।

Trending Videos

 
पांच साल पुराना मामला, अब गिरफ्तारी
एसपी अमित कुमार ने बताया कि यह मामला 19 जून 2020 का है, जब फरियादी संजय कुमार (44), पुत्र प्रकाशचंद जैन, निवासी चौमहला, तहसील गंगधार ने थाना गंगधार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। संजय कुमार चौमहला में ग्रेन का व्यापार करते हैं और उन्होंने अपने मुनीम को आईसीआईसीआई बैंक चौमहला से 15 लाख रुपये निकालकर लाने के लिए भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
बैंक से गोदाम तक किया पीछा, फिर चोरी
राशि निकालने के बाद मुनीम काले रंग के बैग में नकदी रखकर सीधे गोदाम पहुंचा और कार्यालय में टेबल के पास बैग रख दिया। इसी दौरान एक करीब 12 साल का लड़का, जिसके मुंह पर रूमाल बंधा हुआ था, बैग उठाकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद अन्य व्यापारियों ने बताया कि एक 12–13 साल का लड़का बैग लेकर भागा था और उसके साथ लगभग 25 साल का एक अन्य व्यक्ति भी था।
 
रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी बैंक से लेकर गोदाम तक मुनीम का पीछा कर रहे थे। रास्ते में बैग छीनने में असफल रहने पर गोदाम में एक छोटे बच्चे को भेजकर चोरी करवाई गई। इस मामले में अनुसंधान के दौरान राजेन्द्र कुमार (35), पुत्र भगवान सिंह सांसी, निवासी कडिया सांसी से 13 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं, जबकि आरोपी वारदात के बाद से फरार था।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: सेंट ग्रेगोरियस स्कूल फिर विवादों में, कड़ा पहनने पर छात्रा को TC; शिक्षकों का धरना पुलिस ने हटवाया
 
कीचड़ और गंदगी से भटकाते थे ध्यान
पुलिस के अनुसार आरोपी एक विशेष तरीके से वारदात को अंजाम देते थे। वे बैंक या व्यापारियों से बड़ी रकम निकालने वालों की पहले रेकी करते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति बैंक से बाहर निकलता, उसके कपड़ों पर कीचड़ या कोई गंदा पदार्थ फेंक दिया जाता था। इसी दौरान पीड़ित का ध्यान भटकाकर छोटे बच्चों की मदद से चोरी या लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था।
 
जांच जारी, और खुलासों की संभावना
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों के सामने आने की संभावना है। मामले में आगे की जांच जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed