सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhalawar News ›   Jhalawar News: Super Thirty model of Khokhanda school in village surrounded by forests sets example

Jhalawar: जंगल से घिरे गांव से सामने आई शिक्षा की प्रेरक कहानी, खोखंदा विद्यालय का ‘सुपर थर्टी’ मॉडल बना मिसाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़ Published by: झालावाड़ ब्यूरो Updated Tue, 23 Dec 2025 08:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Jhalawar News: झालावाड़ के दूरस्थ गांव खोखंदा के सरकारी विद्यालय ने ‘सुपर थर्टी’ मॉडल से शिक्षा की नई मिसाल पेश की है। सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों का उत्कृष्ट ज्ञान ग्रामीण शिक्षा की धारणा को बदल रहा है।

Jhalawar News: Super Thirty model of Khokhanda school in village surrounded by forests sets example
झालावाड़ का खोखंदा विद्यालय बना मिसाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों को लेकर यह आम धारणा रही है कि वहां शिक्षा का स्तर कमजोर होता है और संसाधनों की कमी बच्चों के भविष्य को प्रभावित करती है। लेकिन राजस्थान के झालावाड़ जिले का एक दूरस्थ गांव इस सोच को पूरी तरह बदल रहा है।

Trending Videos

 
जंगलों के बीच स्थित विद्यालय की अलग पहचान
झालावाड़ जिले का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खोखंदा एक ऐसे गांव में स्थित है, जहां न पक्की सड़कें हैं और न ही बड़े आवागमन के साधन। चारों ओर घना जंगल और सीमित संसाधनों के बावजूद इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
प्रधानाध्यापक की पहल से शुरू हुआ ‘सुपर थर्टी’ प्रयोग
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम दाधीच के नेतृत्व में यहां ‘सुपर थर्टी’ मॉडल लागू किया गया है। विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 150 विद्यार्थियों में से कक्षा तीसरी से आठवीं तक के 30 होनहार बच्चों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 
सामान्य ज्ञान और बौद्धिक क्षमता में आगे बच्चे
इन विद्यार्थियों की विशेषता यह है कि वे न केवल पाठ्यक्रम में उत्कृष्ट हैं, बल्कि सामान्य ज्ञान में भी असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्व के देशों और राजधानियों, नवीन आविष्कारों, प्रसिद्ध पुस्तकों और लेखकों, राष्ट्रीय व राज्य प्रतीकों तथा जिलों की जानकारी ये बच्चे सहजता से प्रस्तुत कर देते हैं।


 
निरंतर अभ्यास और प्रशिक्षण का दिखा असर
नियमित अभ्यास, विशेष कालांश और प्रार्थना सभा के दौरान दिए जाने वाले प्रशिक्षण से बच्चों की बौद्धिक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। किसी भी तिथि का वार निकालना भी इन विद्यार्थियों के लिए सहज कार्य बन गया है, जो उनके निरंतर अभ्यास का परिणाम है।

यह भी पढ़ें- ‘रील स्टार’ कहे जाने पर क्या बोलीं IAS टीना डाबी: क्यों मचा सियासी-प्रशासनिक बवाल, विवाद से ABVP का नाता कैसा?
 
निरीक्षण में अधिकारियों को भी करता है प्रभावित
जब भी शिक्षा विभाग के अधिकारी या अन्य प्रतिनिधि विद्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं, तो बच्चों के ज्ञान और आत्मविश्वास से प्रभावित हुए बिना नहीं रहते। यह विद्यालय अब जिलेभर में चर्चा का विषय बन चुका है।
 
प्रधानाध्यापक प्रेम दाधीच का यह प्रयास दर्शाता है कि सकारात्मक सोच और निरंतर मेहनत से संसाधनों की कमी भी शिक्षा की प्रगति में बाधा नहीं बन सकती। खोखंदा का यह विद्यालय अब पूरे झालावाड़ जिले के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed