Jhunjhunu News: शराब के नशे में घर में घुसा जवान, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या; पंजाब में थी तैनाती
Jhunjhunu: पुलिस ने बताया कि विक्रम सिंह वर्ष 2002 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में पंजाब के अबोहर में 18-राज राइफल रेजिमेंट में तैनात थे। वे 7 जून को छुट्टी लेकर गांव आए थे। घटना की जानकारी मिलते ही सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

विस्तार

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में छुट्टी पर आए एक सेना के जवान की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जवान शराब के नशे में एक घर में घुस गया था, जिसके बाद घरवालों और ग्रामीणों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के पालोता का बास गांव की है। 18-राज राइफल रेजिमेंट में तैनात जवान विक्रम सिंह छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था। जानकारी के अनुसार, 7 जून की रात वह शराब के नशे में था और गलती से एक ग्रामीण के घर में घुस गया। इस पर घरवालों और आस-पास के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए विक्रम सिंह को सूचना मिलने पर पुलिस सूरजगढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंची। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन गंभीर चोटों के चलते बीडीके अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पढ़ें: जेल में बंद पिता को पैकेट पहुंचाने की कोशिश, बेटे समेत तीन गिरफ्तार; पिता के खिलाफ 20 केस दर्ज
सेना में पंजाब में थी तैनाती
पुलिस ने बताया कि विक्रम सिंह वर्ष 2002 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में पंजाब के अबोहर में 18-राज राइफल रेजिमेंट में तैनात थे। वे 7 जून को छुट्टी लेकर गांव आए थे। घटना की जानकारी मिलते ही सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल सूरजगढ़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।