{"_id":"6918400e1a41fdb9290c7747","slug":"barmer-nda-election-win-celebration-bjp-workers-firecrackers-sweets-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: झुंझुनू में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते महिला हेड कांस्टेबल रंगेहाथ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: झुंझुनू में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते महिला हेड कांस्टेबल रंगेहाथ गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,झुंझुनू
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 15 Nov 2025 02:27 PM IST
सार
झुंझुनू जिले में राजस्थान एसीबी ने बूहाना थाने की हेड कांस्टेबल संतोष को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पारिवारिक विवाद वाले केस से नाम हटाने और गिरफ्तारी रोकने के लिए संतोष ने 30,000 रुपये की मांग की थी।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को झुंझुनू जिले में एक महिला हेड कांस्टेबल को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल संतोष बूहाना थाने में तैनात थी। एसीबी के अनुसार, संतोष को एक शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके, उसके भाई और उसके चाचा से जुड़े पारिवारिक विवाद का मामला बूहाना थाने में दर्ज है और उसकी जांच आरोपी हेड कांस्टेबल कर रही थी।
एसीबी के बयान के मुताबिक, संतोष ने शिकायतकर्ता और उसके भाई का नाम मामले से हटाने तथा उसके भाई की गिरफ्तारी न होने देने के बदले 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ये भी पढ़ें: मौत का ड्रामा पड़ा महंगा, फांसी की रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार; ATS की सूचना पर हुई कार्रवाई
शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान यह सामने आया कि आरोपी पुलिस अधिकारी पहले ही शिकायतकर्ता से दो अलग-अलग अवसरों पर 3,000 रुपये और 7,000 रुपये ले चुकी थी। इसके बाद एसीबी ने शनिवार को जाल बिछाया और हेड कांस्टेबल संतोष को शेष 20,000 रुपये लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
Trending Videos
एसीबी के बयान के मुताबिक, संतोष ने शिकायतकर्ता और उसके भाई का नाम मामले से हटाने तथा उसके भाई की गिरफ्तारी न होने देने के बदले 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मौत का ड्रामा पड़ा महंगा, फांसी की रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार; ATS की सूचना पर हुई कार्रवाई
शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान यह सामने आया कि आरोपी पुलिस अधिकारी पहले ही शिकायतकर्ता से दो अलग-अलग अवसरों पर 3,000 रुपये और 7,000 रुपये ले चुकी थी। इसके बाद एसीबी ने शनिवार को जाल बिछाया और हेड कांस्टेबल संतोष को शेष 20,000 रुपये लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।