सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhunjhunu News ›   Jhunjhunu Bypoll BJP ministers gathered Congress made this appeal independents increased tension of both

Jhunjhunu Bypoll: बीजेपी में मंत्रियों का जमघट तो कांग्रेस ने की ये अपील, निर्दलीयों ने बढ़ाई दोनों की टेंशन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनूं Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Tue, 12 Nov 2024 11:59 AM IST
सार

झुंझुनूं उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मंत्रियों का जमघट लगा हुआ है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नेताओं ने अपील की है। इन सभी के बीच में निर्दलीय प्रत्याशियों ने दोनों पार्टियों की टेंशन बढ़ा दी है।

विज्ञापन
Jhunjhunu Bypoll BJP ministers gathered Congress made this appeal independents increased tension of both
झुंझुनूं उपचुनाव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में अब एक दिन शेष बचा है। अभी तक के पूरे प्रचार-प्रसार में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री दो बार और दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ अनेक मंत्री प्रचार कर चुके हैं। लंबे समय से भाजपा के बड़े नेताओं और मंत्रियों ने झुंझुनूं में ही डेरा डाल रखा है। इस प्रकार से भाजपा के लिए भाजपा के कद्दावर नेता लगातार झुंझुनूं पहुंच रहे हैं। वहीं, सरकार के मंत्रियों ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है।

Trending Videos


बात कांग्रेस पार्टी की करें तो वर्तमान सांसद बृजेंद्र ओला के पुत्र अमित ओला चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार में कोई बड़ा राजनेता भी नहीं उतारा गया और न ही कोई बड़ी सभा हुई। बल्कि सांसद बृजेंद्र ओला और प्रत्याशी अमित ओला की टीम ही नुक्कड़ सभा में जाकर प्रचार-प्रसार करती नजर आई। वहीं, आज कांग्रेस की तरफ से अलग-अलग समाजों के नेताओं जिसमें विधायकों के साथ पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेताओं द्वारा भी सोशल मीडिया पर अपील जारी कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए वीडियो जारी किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि इसमें नवलगढ़ पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा और चिड़ावा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी भी शामिल हैं। पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने सर्वसमाज के लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को विजयी बनाने के लिए अपील की है। वहीं, चिड़ावा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने भी मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को अधिक से अधिक मतदान कर विजयी बनाने की अपील की है।

इसके अलावा नगमा बानो नगर परिषद सभापति झुंझुनूं, खेतड़ी प्रत्याशी रही मनीषा गुर्जर, अनिल शर्मा विधायक सरदारशहर, रफीक मंडेलिया उपाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, नसीम अख्तर पूर्व मंत्री, रफीक खान विधायक आदर्श नगर ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के संगठन स्तर के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से लेकर वरिष्ठ नेता भी दनादन झुंझुनूं के दौरे पर हैं और लंबे समय से सरकार के मंत्रियों ने भी झुंझुनूं में डेरा डाल रखा है।

इन सबके बीच निर्दलीय के रूप में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं और वह मुस्लिम मतदाताओं के बीच ही इस चुनावी प्रचार-प्रसार में ज्यादा नजर आए हैं, जिसके चलते उन पर कांग्रेस द्वारा भाजपा द्वारा प्रयोजित होने के आरोप भी लगे हैं। लेकिन राजेंद्र गुढ़ा के साथ भी जनसभाओं में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि, यह भीड़ ईवीएम में मत के रूप में कितनी तब्दील होगी, यह देखने वाली बात है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed