{"_id":"6921276b26b78e9c6f0de07c","slug":"rajasthan-news-olivia-returns-from-france-to-nawalgarh-after-7-years-to-fulfill-a-promise-celebrate-birthday-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: 7 साल पहले किए वादे को पूरा करने फ्रांस से नवलगढ़ पहुंची ओलिविया, बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: 7 साल पहले किए वादे को पूरा करने फ्रांस से नवलगढ़ पहुंची ओलिविया, बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 22 Nov 2025 08:31 AM IST
सार
फ्रांस की एक युवती ओलिविया सात साल पहले किए गए एक वादे को पूरा करने झुंझुनू के नवलगढ़ आई और यहां अपना जन्मदिन भी मनाया।
विज्ञापन
फ्रांस से नवलगढ़ पहुंची ओलिविया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कुछ वादे समय के साथ फीके पड़ जाते हैं लेकिन कुछ दिल में ऐसे बस जाते हैं कि जब तक पूरे नहीं हो जाते, एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक वादा पूरा करने के लिए फ्रांस की एक युवती ओलिविया राजस्थान के झुंझुनू के नवलगढ़ आई है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
नवलगढ़ पहुंचने के बाद ओलिविया ने यहां आने का कारण बताते हुए कहा कि सात साल पहले अपने जन्मदिन पर वे एक टूर ग्रुप के साथ यहां 'आशा का झरना' संस्था में आई थीं। वहां एक स्पेशल बच्चे ने मुस्कुराते हुए उससे पेन मांगा था लेकिन उस दिन उनके बैग में एक भी पेन नहीं था।
ओलिविया बताती हैं कि उस पल उनका दिल टूट गया था। वह बच्चे को उसकी मुस्कान के बदले कुछ नहीं दे सकती थीं। इसके लिए वो बहुत निराश थीं और फिर उन्होंने उसी पल तय कर लिया था कि एक दिन वापस आएंगी और उसकी इच्छा को पूरी करेंगी। अपने उसी वादे को निभाने के लिए ओलिविया यहां आई थीं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan IAS Transfer: 48 IAS अफसरों के तबादले, शिखर हटे, अखिल अरोड़ा बने CM एसीएस
इस बार वे किसी ग्रुप के साथ नहीं, बल्कि अकेले नवलगढ़ लौटीं और अपने साथ हाथ से बने रंग-बिरंगे खास पेन और नोटबुक भी लाईं, जिन्हें उन्होंने आशा का झरना स्कूल के बच्चों में बांटा। सामान देखकर बच्चों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। इसके बाद इस विदेशी मेहमान ने बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने का अपना अनुभव शेयर करते हुए ओलिविया ने बताया कि नवलगढ़ पहुंचने के बाद उन्होंने सुबह श्री कृष्ण गौशाला में गायों की सेवा करके अपने जन्मदिन की शुरुआत की। वहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया और कहा कि यहां उन्हें घर जैसा महसूस होता है, यहां की जमीन और गायों के बीच उन्हें रूहानी शांति मिलती है। इस पूरी यात्रा में उनके गाइड संदीप शर्मा, मोहसिन और विक्की ने उनके साथ थे।