{"_id":"69771ea19192b3e685074846","slug":"elderly-woman-murdered-in-gudha-pokh-village-jhunjhunu-shockwaves-spread-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1348-3883017-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu: झुंझुनूं में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu: झुंझुनूं में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनूं
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Jhunjhunu: जिले के गुढ़ा पोख गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या की घटना ने सनसनी फैला दिया। पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग महिला अपने घर में अकेले रहती थी।
सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गुढ़ा पोख गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव में एक बुजुर्ग विधवा महिला की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शांत माने जाने वाले इस गांव में हुई हत्या की वारदात से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।
घर में अकेले रहती थी वृद्ध महिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड़ा गांव निवासी विधवा महिला सीता देवी महाजन (उम्र लगभग 65 वर्ष) अपने घर में अकेली रहती थीं। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक उनके घर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ। ग्रामीणों ने घर के अंदर जाकर देखा तो महिला का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। महिला का गला धारदार हथियार से रेतकर हत्या किए जाने के स्पष्ट निशान पाए गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर को चारों ओर से घेर कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उदयपुरवाटी के सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
हत्या की खबर फैलते ही गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ आक्रोश भी देखने को मिला। लोगों का कहना है कि गांव में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई, जिससे हर कोई भयभीत है। कई ग्रामीणों ने मामले के शीघ्र खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
हत्या की जताई जा रही आशंका
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों को लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। प्रारंभिक जांच में चोरी, आपसी रंजिश या किसी अन्य एंगल से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला के घर से कोई सामान गायब हुआ है या नहीं। साथ ही महिला के पारिवारिक संबंधों और हाल के दिनों में किसी से हुए विवाद की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: जीजा ने साले पर किया खूनी हमला, इस बात को लेकर था नाराज
क्या कहती है पुलिस?
गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। इस निर्मम हत्या की घटना ने गुड़ा गांव सहित आसपास के इलाकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे।
Trending Videos
घर में अकेले रहती थी वृद्ध महिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड़ा गांव निवासी विधवा महिला सीता देवी महाजन (उम्र लगभग 65 वर्ष) अपने घर में अकेली रहती थीं। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक उनके घर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ। ग्रामीणों ने घर के अंदर जाकर देखा तो महिला का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। महिला का गला धारदार हथियार से रेतकर हत्या किए जाने के स्पष्ट निशान पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर को चारों ओर से घेर कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उदयपुरवाटी के सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
हत्या की खबर फैलते ही गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ आक्रोश भी देखने को मिला। लोगों का कहना है कि गांव में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई, जिससे हर कोई भयभीत है। कई ग्रामीणों ने मामले के शीघ्र खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
हत्या की जताई जा रही आशंका
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों को लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। प्रारंभिक जांच में चोरी, आपसी रंजिश या किसी अन्य एंगल से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला के घर से कोई सामान गायब हुआ है या नहीं। साथ ही महिला के पारिवारिक संबंधों और हाल के दिनों में किसी से हुए विवाद की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: जीजा ने साले पर किया खूनी हमला, इस बात को लेकर था नाराज
क्या कहती है पुलिस?
गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। इस निर्मम हत्या की घटना ने गुड़ा गांव सहित आसपास के इलाकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे।