{"_id":"686203039b427ed11c0f048c","slug":"former-chief-minister-ashok-gehlots-game-is-over-congress-also-distanced-itself-union-minister-gajendra-singh-shekhawats-big-attack-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-3115506-2025-06-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: अब गहलोत का खेल खत्म- केंद्रीय मंत्री शेखावत का तीखा हमला, बोले- कांग्रेस ने भी किया किनारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: अब गहलोत का खेल खत्म- केंद्रीय मंत्री शेखावत का तीखा हमला, बोले- कांग्रेस ने भी किया किनारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Mon, 30 Jun 2025 12:47 PM IST
सार
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब उनका राजनीतिक खेल न जनता के बीच चल रहा है और न ही कांग्रेस पार्टी में। यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें इस बार कोई भूमिका नहीं दी।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का झुंझुनू दौरा
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बाद अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। झुंझुनू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि अब न केवल प्रदेश की जनता, बल्कि खुद कांग्रेस पार्टी भी अशोक गहलोत के राजनीतिक खेल को समझ चुकी है। इसलिए जब इस बार वे मुख्यमंत्री पद से हटे, तो पार्टी ने उन्हें किसी भी नई भूमिका में जगह नहीं दी।
Trending Videos
शेखावत ने कहा कि पहले जब गहलोत मुख्यमंत्री पद से हटते थे, तो पार्टी उन्हें तुरंत दिल्ली बुलाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में महासचिव जैसे पदों पर नियुक्त कर देती थी लेकिन इस बार उन्हें पूरी तरह से किनारे कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब गहलोत खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए अनर्गल और बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं, जो जनता में असर नहीं छोड़ रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: आलाकमान से परेशान हैं अशोक गहलोत, कांग्रेस के बयानों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तीखा प्रहार
शेखावत ने गहलोत के उस बयान पर कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने की तैयारी चल रही है, तीखी टिप्पणी देते हुए कहा कि अशोक गहलोत एक ऐसी मानसिक अवस्था से ग्रसित हैं, जो उन्हें अपने समय के हालातों की छायाएं दिखा रही हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जब गहलोत की सरकार थी, तब होटल पॉलिटिक्स और सरकार गिरने का खतरा हमेशा बना रहता था, शायद वही डर उन्हें अब भी सपनों में दिखाई देता है।
शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित संगठन है, जहां ऐसे षड्यंत्र नहीं होते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को भाजपा पर थोपना गहलोत की आदत बन चुकी है। आरएसएस पर अशोक गहलोत की हालिया टिप्पणी को लेकर भी गजेंद्र सिंह शेखावत ने नाराजगी जताई और कहा कि गहलोत को इमरजेंसी का दौर याद करना चाहिए, जब लोकतंत्र का गला घोंटा गया था। उन्होंने कहा कि संघ पर निशाना साधना कांग्रेस की पुरानी आदत है लेकिन अब देश की जनता हर बात समझती है।