{"_id":"667a987fcfe54a7c2900255d","slug":"jhunjhunu-slap-incident-took-place-in-the-presence-of-the-minister-in-charge-mla-held-a-person-and-slapped-2024-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में हुआ थप्पड़ कांड, विधायक ने गिरेबां पकड़ा, एक अन्य ने बरसाए तमाचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में हुआ थप्पड़ कांड, विधायक ने गिरेबां पकड़ा, एक अन्य ने बरसाए तमाचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 25 Jun 2024 03:45 PM IST
सार
जिले के प्रभारी मंत्री का पहला दौरा ही कल बवाल की भेंट चढ़ गया। यहां उनकी उपस्थिति में नवलगढ़ क्षेत्र के विधायक का किसी व्यक्ति से विवाद हो गया और उन्होंने प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में ही उसका गिरेबां पकड़कर थप्पड़ बरसा दिए। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत कल पहली बार प्रभारी मंत्री बनने के बाद झुंझुनू के दौरे पर आए थे और उनका पहला ही दौर बवाल की भेंट चढ़ गया, नवलगढ़ क्षेत्र के विधायक विक्रमसिंह जाखल और एक अन्य व्यक्ति का किसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया। इसके बाद विधायक ने आव देखा ना ताव और उस व्यक्ति का गिरेबां पकड़कर दनादन थप्पड़ बरसा दिए।
Trending Videos
झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत प्रभारी मंत्री बनने के बाद कल पहली बार यहां के दौरे पर आए थे और उनका पहला ही दौर बवाल की भेंट चढ़ गया। दरअसल झुंझुनू शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का कार्यक्रम था, इसी दौरान नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जाखल और एक व्यक्ति का किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ और उसके बाद नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने उस व्यक्ति का गिरेबां पकड़ लिया, वहीं मौजूद एक अन्य सफेदपोश व्यक्ति ने उसके ऊपर दनादन तमाचे बरसा दिए। अब विवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि विवाद किस बात को लेकर हुआ था, इसकी अधिकृत जानकारी अब तक नहीं आ पाई है लेकिन इस वीडियो में दिखाई दे रहे नेताओं से बात करने पर पता चला है कि वह व्यक्ति नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल की जेब में हाथ डालने का प्रयास कर रहा था, जिसके चलते यह पूरा वाकया हुआ।
इस मामले को लेकर जब कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि ऐसा हमारे पास कोई मामला नहीं आया है। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में घटित हुआ यह घटनाक्रम आखिर क्यों हुआ इसका खुलासा तो पीड़ित ही कर सकता है लेकिन इतना जरूर है कि यदि वह वास्तव में जेबकतरा था तो विधायक को उसका गिरेबां पकड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? उसे सीधे पुलिस के हवाले किया जा सकता था।