{"_id":"66f7e276a17ee8f6ad0586a7","slug":"rajasthan-madrasa-board-chairman-md-chopdar-will-contest-in-jhunjhunu-assembly-by-election-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-2156092-2024-09-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव के रण में उतरे मदरसा बोर्ड के चेयरमैन, कांग्रेस से टिकट की मांग की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव के रण में उतरे मदरसा बोर्ड के चेयरमैन, कांग्रेस से टिकट की मांग की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Sat, 28 Sep 2024 05:00 PM IST
सार
Rajasthan: झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। अब राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम.डी. चोपदार ने कांग्रेस से टिकट की मांग कर डाली है। उन्होंने ये मांग नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से मिलकर की है।
विज्ञापन
राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार ने आज जयपुर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की और झुंझुनू विधानसभा के उपचुनाव के संदर्भ में विस्तृत राजनीतिक चर्चा की एवं झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से टीकाराम जूली को अवगत करवाया।
चोपदार ने जूली के सामने झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुये कहा कि झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी व्यक्ति को आजादी से लेकर आज तक प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया गया है, जबकि अल्पसंख्यक समाज सदैव कांग्रेस के साथ खड़ा रहा है। अब समय आ गया है कि अल्पसंख्यक समाज को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाये।
चोपदार ने कहा कि वे पिछले 25 वर्षों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी हित में कार्य कर रहे हैं और 36 बिरादरी के सुख-दुःख में सदैव साथ रहते है। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच उन्होंने समाजसेवी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है और सर्व समाज के साथ उनके अच्छे संबंध है।
राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन के पद की जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है, उसको भी वे बखूबी निभा रहे हैं और दिन-रात मेहनत कर राजस्थान भर में अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने का कार्य उन्होंने किया है। इसलिये झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से वे कांग्रेस के उपयुक्त उम्मीदवार साबित होंगे। चोपदार ने कहा कि वे अतिशीघ्र ही प्रदेश के प्रभारी,वरिष्ठ नेताओं एवं आलाकमान से मुलाकात करके भी झुंझुनू विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
Trending Videos
चोपदार ने जूली के सामने झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुये कहा कि झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी व्यक्ति को आजादी से लेकर आज तक प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया गया है, जबकि अल्पसंख्यक समाज सदैव कांग्रेस के साथ खड़ा रहा है। अब समय आ गया है कि अल्पसंख्यक समाज को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाये।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोपदार ने कहा कि वे पिछले 25 वर्षों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी हित में कार्य कर रहे हैं और 36 बिरादरी के सुख-दुःख में सदैव साथ रहते है। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच उन्होंने समाजसेवी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है और सर्व समाज के साथ उनके अच्छे संबंध है।
राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन के पद की जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है, उसको भी वे बखूबी निभा रहे हैं और दिन-रात मेहनत कर राजस्थान भर में अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने का कार्य उन्होंने किया है। इसलिये झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से वे कांग्रेस के उपयुक्त उम्मीदवार साबित होंगे। चोपदार ने कहा कि वे अतिशीघ्र ही प्रदेश के प्रभारी,वरिष्ठ नेताओं एवं आलाकमान से मुलाकात करके भी झुंझुनू विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करेंगे।