{"_id":"6846f0a0d9da27e4db0db08f","slug":"the-girls-fell-in-love-with-each-other-met-at-a-wedding-and-then-started-talking-on-the-phone-left-her-husband-know-the-whole-story-of-love-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-3042282-2025-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu: फोन पर बात करते-करते दो लड़कियों को हुआ इश्क, शादी समारोह में हुई थी मुलाकात; ऐसे चढ़ा परवान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu: फोन पर बात करते-करते दो लड़कियों को हुआ इश्क, शादी समारोह में हुई थी मुलाकात; ऐसे चढ़ा परवान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Mon, 09 Jun 2025 08:32 PM IST
सार
Jhunjhunu: झुंझुनू जिले में दो लड़कियों का प्यार इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। ये दोनों लड़कियां एक-दूसरे से बेहद प्यार करती हैं और साथ रहने का फैसला कर चुकी हैं, जिसके बाद इलाके में हंगामा मच गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : Meta AI
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के झुंझुनू जिले की दो लड़कियां इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दोनों एक-दूसरे से प्यार करती हैं और दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है। इसमें से एक युवती शादीशुदा है और वो अपने पति का घर छोड़कर अपनी प्रेमिका के पास पहुंच गई। मामले की जानकारी जब गांव व समाज के लोगों को हुई। तो लोगों ने इसका विरोध किया और आपत्ति जताई। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Trending Videos
झुंझुनूं जिले में रेनू व अंजू द्वारा एक-दूसरे के साथ रहने और शादी करने की बात सामने आने के बाद हर तरफ चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें वो आपस में शादी करने की बात कहती नजर आ रही हैं। इनमें से एक लड़की रेनू उम्र 25 साल पहले से ही विवाहित है और कोठी की ढाणी गांव की रहने वाली है। वो इन दिनों मैनपुरा गांव में अपनी दोस्त अंजू उम्र 23 साल के साथ रह रही है। दोनों की नजदीकियां देखकर ग्रामीणों ने संदेह जताया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बालिकाओं से बातचीत कर समझाइश दी। ग्रामीणों का कहना है कि यह संबंध सामाजिक और पारिवारिक परंपराओं के विपरीत है। जिससे गांव में असहज माहौल बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: जिला परिषद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने 1706 वोटों से दर्ज की जीत, कार्यकर्ताओं में खुशी
मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंची पुलिस ने कहा कि दोनों लड़कियां बालिग हैं और वो अपनी इच्छा से एक साथ रह रही हैं। दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया है। इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए रेनू व अंजू ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं। वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करती हैं और जीवन भर साथ रहेंगी।
शादी समारोह में हुई थी दोनों की मुलाकात
रेनू और अंजू की दोस्ती कालोटा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई। उसके बाद दोनों की फोन पर बातें शुरू हुईं और दोनों के बीच प्यार हो गया। रेनू शादीशुदा है और वो अपना ससुराल छोड़कर अंजू के घर आ चुकी है। उसने कहा कि वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है।
शराब के नशे में पति करता था मारपीट
रेनू ने बताया कि उसकी शादी को 5 साल हो चुके हैं। उसकी शादी कालोटा गांव में हुई थी। पति शराब का आदी है और प्रतिदिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। उनके चार साल का बेटा है। वो अपने बेटे को लेकर ससुराल छोड़कर आई है।