{"_id":"68452e29de574bca2f0c3f10","slug":"when-the-bride-did-not-fulfill-his-demand-the-groom-broke-the-marriage-a-shameful-incident-at-the-mandap-know-the-whole-matter-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-3037451-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: दहेज के लालची दूल्हे ने फेरों से पहले मांगी फॉर्च्यूनर, बीच मंडप से बारात लेकर लौटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: दहेज के लालची दूल्हे ने फेरों से पहले मांगी फॉर्च्यूनर, बीच मंडप से बारात लेकर लौटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jun 2025 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
दहेज के लालची दूल्हे ने बीच शादी में फेरों से पहले लग्जरी कार की मांग रख दी। दुल्हन के पिता ने जब इसे पूरा करने में असमर्थता जताई तो दूल्हा बारात के साथ शादी छोड़कर चला गया।
झुंझुनू की शर्मनाक घटना
विज्ञापन
विस्तार
जिले में दहेज के लालच का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप में फेरे से पहले दूल्हे ने दहेज में लग्जरी फॉर्च्यूनर कार की मांग रख दी। मांग पूरी नहीं होने पर वह आधी बारात के साथ शादी छोड़कर चला गया। यह घटना गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जिसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
Trending Videos
दरअसल शनिवार रात गांव में धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन किया गया था। दुल्हन के पिता जो सिलाई का काम करके परिवार चलाते हैं, ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी की सभी तैयारियां की थीं। स्टेज पर जयमाला कार्यक्रम के बाद अचानक दूल्हे ने फेरों से इंकार करते हुए शर्त रखी कि जब तक उसे फॉर्च्यूनर कार नहीं दी जाती, वह शादी नहीं करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: खाटूश्याम मंदिर से तीन साल के बच्चे को लेकर फरार हुआ बदमाश, भोपाल से दर्शन करने आई थी महिलाएं
दुल्हन के पिता ने रोते हुए बताया कि उनके पास इतनी महंगी कार देने की क्षमता नहीं थी। उन्होंने दूल्हे नीतीश को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा और कमरे में जाकर बैठ गया। इसके बाद आधी बारात के साथ वह वहां से चला गया और वापस नहीं लौटा।
बताया जा रहा है कि दुल्हन एक निजी स्कूल में शिक्षिका है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। वहीं दूल्हा नीतीश एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता है और उसके पिता विदेश में मजदूरी करते हैं। दोनों की सगाई तीन महीने पहले पक्की हुई थी और परंपरा के अनुसार लेन-देन भी हो चुका था।
इस घटना के बाद पूरे गांव में गुस्सा है। ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे लालची लोगों पर दहेज कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में एक मजबूत संदेश जाए।