सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Jodhpur News: Rajnath Singh says education reform is challenging, lauds army for precision strikes in Operatio

Jodhpur News: राजनाथ सिंह बोले- शिक्षा सुधार चुनौतीपूर्ण, ऑपरेशन सिंदूर में सेना की सटीक कार्रवाई की तारीफ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Mon, 25 Aug 2025 03:39 PM IST
विज्ञापन
सार

शहर में आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाना आसान नहीं है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की कार्रवाई और आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों पर भी विस्तार से चर्चा की।

Jodhpur News: Rajnath Singh says education reform is challenging, lauds army for precision strikes in Operatio
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर में आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाना आसान नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्षों से कई आयोग बनाए गए और उनकी सिफारिशें जारी की गईं, लेकिन शिक्षा क्षेत्र में अपेक्षित सुधार नहीं हुए।

loader
Trending Videos


उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब वे उत्तरप्रदेश के शिक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने नकल और शिक्षा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कानून लाया। उन्होंने बताया कि अगले विधानसभा चुनाव में उनका विरोधी उम्मीदवार जीत गया क्योंकि उसने चुनावी मंच पर इस कानून को समाप्त करने का वादा किया था। शिक्षा क्षेत्र में सुधार और भ्रष्टाचार रोकने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए ठोस कदम उठाना आवश्यक है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan: पचपदरा रिफाइनरी प्रोजक्ट पर गहलोत के निशाने पर सरकार, कहा- लागत बढ़ी, टाइम लाइन पर अब भी चुप्पी

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को एक बेहतरीन जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक आतंकियों को उनके धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि उनके कर्मों के आधार पर मारते हैं। भारत "वसुधैव कुटुम्बकम" के सिद्धांत में विश्वास करता है और जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता, लेकिन आतंकियों ने लोगों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया। मई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी संगठनों से जुड़े कई लक्ष्यों पर सटीक हवाई और अन्य हमले किए गए थे। यह अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों के ढांचे को नष्ट करने और प्रमुख ऑपरेटिव्स को निष्क्रिय करने के उद्देश्य से चलाया गया था।

राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिक्षा क्षेत्र में किए गए कामों की भी तारीफ की और कहा कि पिछले वर्षों में शिक्षा में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि आज हम शिक्षा में जो बदलाव देख रहे हैं, वही भारत की असली ताकत है और यही देश का भविष्य है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed