सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Karauli News ›   Karauli News: Crowd of devotees gathered in Chaitra Lakkhi fair of Kailadevi

Rajasthan News: करौली के इस मेले में क्यों चूड़ी और सिंदूर खरीदने आती हैं महिलाएं? क्या है धार्मिक मान्यता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली Published by: करौली ब्यूरो Updated Thu, 03 Apr 2025 09:57 PM IST
सार

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ कैलादेवी में आयोजित होने वाला चैत्र लख्खी मेला श्रद्धालुओं के बीच आस्था का केंद्र बना हुआ है। हर साल लाखों श्रद्धालु इस मेले में पहुंचते हैं, विशेष रूप से सुहाग की चूड़ी और सिंदूर की खरीदारी करते हैं।

विज्ञापन
Karauli News: Crowd of devotees gathered in Chaitra Lakkhi fair of Kailadevi
एक ऐसा मेला जिसमें सिंदूर और चूड़ियों की खरीद करोड़ों से होती है ऊपर,,,जाने - फोटो : credit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ के नाम से जाने जानी वाली कैलादेवी में लगने वाला चैत्र लख्खी मेला प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। यह मेला स्पेशल तौर पर श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, जहां अलग-अलग राज्यों से दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। इस मेले की खास बात यहां बिकने वाली सुहाग की चूड़ी और सिंदूर है। धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार यहां विशेष तौर पर चूड़ियां और सिंदूर की खरीदारी होती है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें- पति के बिना मुश्किल से बीते आठ घंटे, फिर पत्नी ने भी छोड़ा शरीर, एक चिता में हुआ अंतिम संस्कार
विज्ञापन
विज्ञापन


पिछली बार से इस बार चूड़ी ज्यादा बिकने की उम्मीद
चैत्र नवरात्रि लख्खी मेले में पिछली बार एक करोड़ के करीब महिलाओं ने अपने सुहाग के लिए चूड़ियों की खरीद की गई थी, लेकिन इस बार मेले में श्रद्धा के सैलाब को देखते हुए कांच की चूड़ी डेढ़ करोड़ तक बिकने की उम्मीद है। ये चूड़ियां केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति का अहम हिस्सा माना जाता है। माना जाता है कि इन चूड़ियों के माध्यम से मां का आशीर्वाद सुहागिन महिलाओं पर बना रहता है।

एक ऐसा मेला जिसमें सिंदूर और चूड़ियों की खरीद करोड़ों से होती है ऊपर,,,जाने

मेले 10 हजार किलो के करीब सिंदूर बिकने की उम्मीद
इस मेले में अबकी बार 10 हजार किलो सिंदूर बिकने की उम्मीद लग रही है, क्योंकि पिछली वर्ष इतनी खपत नहीं थी, लेकिन इस श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पहले स्थानीय लोग सिंदूर बनाते थे, लेकिन अब सिंदूर की वैरायटी बदली है। रेडीमेड सिंदूर आने लगा है, फिर भी 95 फीसदी बिक्री लाल सिंदूर की है। खासतौर पर महिलाएं अपने मंगलसूत्र और शृंगार में इस्तेमाल करती हैं। मंदिर में आने वाले भक्त सिंदूर चढ़ाने की परम्परा भी निभाते हैं, यह धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है।

ये भी पढ़ें- सिरोही के किसानों का नया प्रयोग, हृदय रोगियों के लिए वरदान है ये गेहूं, जानें फायदे

व्यापारियों को होता है अधिक व्यापार
दुकानदारों का कहना है कि मेले के दौरान कई राज्यों से माता के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचते हैं, जिससे हमारी दुकानों से चूड़ी, सिंदूर खरीदतें हैं, जिससे हमारा घर खर्च अच्छे से चल जाता है। बता दें कि चूड़ियां और सिंदूर का व्यवसाय व्यापारिक दृष्टिकोण से व्यापारियों के काफी लाभदायक होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed