सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Karauli News ›   Minister Jawahar Singh Bedham's statement on Gurjar Mahapanchayat

Karauli: 'समाधान का रास्ता संवाद से ही निकलता है'...गुर्जर महापंचायत पर मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली Published by: करौली ब्यूरो Updated Thu, 05 Jun 2025 06:03 PM IST
सार

Karauli: गुर्जर समाज की मांगों के बारे में मंत्री बेढम ने कहा कि समुदाय की कुछ प्रमुख मांगें उनके संज्ञान में हैं और वे लंबे समय से उनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। गुर्जर समाज द्वारा महापंचायत की तैयारियां जारी हैं, लेकिन सरकार की ओर से आया यह बयान उसकी संवेदनशीलता और संवाद के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विज्ञापन
Minister Jawahar Singh Bedham's statement on Gurjar Mahapanchayat
गुर्जर महापंचायत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

8 जून को भरतपुर के कारवाड़ी पीलूपुरा में प्रस्तावित गुर्जर महापंचायत को लेकर राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री एवं करौली जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार संवाद के लिए हमेशा तैयार है और वार्ता के सभी दरवाजे खुले हैं।

Trending Videos

मंत्री बेढम ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समक्ष रखा है। मुख्यमंत्री ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा उठाई गई मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया है और समाधान के लिए संवेदनशीलता जताई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

महा पंचायत के बजाय संवाद से हो समाधान

मंत्री ने कहा कि किसी भी आंदोलन या महापंचायत के बाद समाधान अंततः संवाद से ही निकलता है, तो क्यों न शुरुआत ही वार्ता से की जाए? उन्होंने समिति से आग्रह किया कि वे कभी भी मुख्यमंत्री या संबंधित उच्च स्तर के अधिकारियों से बातचीत के लिए आ सकते हैं। सरकार का उद्देश्य टकराव नहीं, बल्कि मिल-बैठकर समाधान निकालना है।

पढ़ें: उदयपुर बाईपास पर ट्रक ड्राइवरों ने लुटेरों की कर दी धुनाई, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

मांगों पर संवेदनशील है सरकार
गुर्जर समाज की मांगों के बारे में मंत्री बेढम ने कहा कि समुदाय की कुछ प्रमुख मांगें उनके संज्ञान में हैं और वे लंबे समय से उनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। गुर्जर समाज द्वारा महापंचायत की तैयारियां जारी हैं, लेकिन सरकार की ओर से आया यह बयान उसकी संवेदनशीलता और संवाद के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

संवाद की संभावना मजबूत
माना जा रहा है कि मंत्री के इस रुख के बाद सरकार और गुर्जर समाज के बीच फिर से संवाद की संभावना मजबूत हुई है। यदि यह संवाद स्थापित होता है, तो यह राज्य में सामाजिक समरसता और स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed