Karauli: 'समाधान का रास्ता संवाद से ही निकलता है'...गुर्जर महापंचायत पर मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बयान
Karauli: गुर्जर समाज की मांगों के बारे में मंत्री बेढम ने कहा कि समुदाय की कुछ प्रमुख मांगें उनके संज्ञान में हैं और वे लंबे समय से उनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। गुर्जर समाज द्वारा महापंचायत की तैयारियां जारी हैं, लेकिन सरकार की ओर से आया यह बयान उसकी संवेदनशीलता और संवाद के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
विस्तार
8 जून को भरतपुर के कारवाड़ी पीलूपुरा में प्रस्तावित गुर्जर महापंचायत को लेकर राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री एवं करौली जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार संवाद के लिए हमेशा तैयार है और वार्ता के सभी दरवाजे खुले हैं।
मंत्री बेढम ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समक्ष रखा है। मुख्यमंत्री ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा उठाई गई मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया है और समाधान के लिए संवेदनशीलता जताई है।
महा पंचायत के बजाय संवाद से हो समाधान
पढ़ें: उदयपुर बाईपास पर ट्रक ड्राइवरों ने लुटेरों की कर दी धुनाई, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
मांगों पर संवेदनशील है सरकार
गुर्जर समाज की मांगों के बारे में मंत्री बेढम ने कहा कि समुदाय की कुछ प्रमुख मांगें उनके संज्ञान में हैं और वे लंबे समय से उनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। गुर्जर समाज द्वारा महापंचायत की तैयारियां जारी हैं, लेकिन सरकार की ओर से आया यह बयान उसकी संवेदनशीलता और संवाद के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
संवाद की संभावना मजबूत
माना जा रहा है कि मंत्री के इस रुख के बाद सरकार और गुर्जर समाज के बीच फिर से संवाद की संभावना मजबूत हुई है। यदि यह संवाद स्थापित होता है, तो यह राज्य में सामाजिक समरसता और स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।