Kota News : शहर में मामूली विवाद में युवक की हत्या, एक गंभीर रूप से घायल
Kota News: शहर में छोटी सी बात पर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि मृतक की आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने उसे इतना मारा की उसकी मौत हो गई।
विस्तार
राजस्थान के कोटा जिले में चौकीदार के काम को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने एक चौकीदार पर लाठियों और डंडों से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान दाढदेवी निवासी 35 वर्षीय रामफुल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने सोमवार को शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। ये घटना शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के रायपुर में हुई। वहीं पुलिस ने हत्या में प्रकरण दर्ज मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का भी गठन कर दिया है।
मृतक और आरोपियों के बीच हुआ था विवाद
मृतक के भाई देवीशंकर ने बताया कि रामफुल उद्योग नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में चैकीदारी का काम करता था। देर रात को वह अपने कार्यस्थल से थोड़ी दूरी पर आग जलाकर ताप रहा था, इसी दौरान पास में चौकीदारी कर रहे एक अन्य चौकीदार और उसके साथी से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
झगड़े के बाद आरोपियों ने किया हमला
मृतक के परिजनों का आरोप है कि दूसरे चौकीदार और उसके साथी ने रामफुल पर डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
उधारी के रुपये वापस मांगने पर युवक पर हुआ हमला
इधर, शहर के आर के पुरम थाना इलाके में उधारी के रुपये वापस मांगने पर बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक का आरोप है कि बदमाशों ने उसे बीएसएनएल सर्किल पर रुपये देने के बहाने बुलाया और उसके साथ लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वो घायल हो गया। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है।
ये भी पढ़ें: होटल में ऑनलाइन गेमिंग रैकेट चलाने के आरोप में 3 गिरफ्तार, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक उपकरण जब्त
लोहे के पाइप और डंडों से हमला
बसंत विहार निवासी घायल युवक मनोज सोनी ने बताया कि उसने राजा गोस्वामी को 40 हजार रुपये और राजा गुंजल को 70 हजार रुपये उधार दिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी दोनों ने उसे रुपये वापस नहीं दिए। मनोज ने बताया कि आरोपियों ने लोहे के पाइप और डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान राजा गोस्वामी और राजा गुंजल के साथ छह अन्य युवक भी मौजूद थे, जिन्होंने मिलकर उसके साथ मारपीट की। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।