{"_id":"681b2fea356bb8d09c04ba40","slug":"groom-dies-before-wedding-rituals-suspected-to-have-consumed-poisonous-substance-groom-was-supposed-to-have-a-love-marriage-kota-news-c-1-1-noi1391-2917334-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota News: शादी वाले दिन दूल्हे की संदिग्ध मौत, जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका, देर रात तक किया था डांस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: शादी वाले दिन दूल्हे की संदिग्ध मौत, जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका, देर रात तक किया था डांस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 10:12 AM IST
विज्ञापन
सार
बूंदी के नौताड़ा भोपत गांव में शादी से एक दिन पहले दूल्हे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसने निकासी के बाद रात ढाई बजे तक डांस किया फिर सभी खाना खाकर सो गए लेकिन बुधवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बूंदी के तालेड़ा थाना क्षेत्र में शादी के दिन फेरों से कुछ समय पहले ही दूल्हे की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि दूल्हे ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था।
विज्ञापन
Trending Videos
मृतक दूल्हा रामस्वरूप मेवाड़ा उर्फ राम, बूंदी के तालेड़ा थाना क्षेत्र के नौताड़ा भोपत गांव का निवासी था। उसकी शादी कोटा के बालिता रोड निवासी युवती से तय हुई थी। दोनों की यह लव मैरिज थी, जिसे परिजनों की सहमति से अरेंज मैरिज का रूप दिया गया था। दुल्हन पक्ष शादी के लिए नौताड़ा भोपत गांव आने वाला था, लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Banswara News: कॉलेज में ब्लास्ट की सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस और अन्य टीमें, मॉक ड्रिल संपन्न
थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया के अनुसार रामस्वरूप की तबीयत बुधवार सुबह बिगड़ गई थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों का कहना है कि निकासी के बाद रामस्वरूप रात ढाई बजे तक डांस करता रहा था। फिर सभी खाना खाकर सो गए थे। सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके दोस्त राकेश मंडावत ने बताया कि यह लव मैरिज थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि रामस्वरूप की मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।