{"_id":"6815f4ce277cc05a3500929a","slug":"police-has-geared-up-for-the-neet-ug-exam-to-be-held-on-may-4-73-exam-centers-will-be-monitored-through-cameras-kota-news-c-1-1-noi1391-2903802-2025-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota News: चार मई को होने वाली नीट-UG परीक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर, 73 केंद्रों पर कैमरों से रहेगी नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: चार मई को होने वाली नीट-UG परीक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर, 73 केंद्रों पर कैमरों से रहेगी नजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Sat, 03 May 2025 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
Kota News: शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शहर में 73 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आठ पुलिस उपाधीक्षक, 20 सीआई सहित 750 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा।

NEET-UG परीक्षा को लेकर एसपी ने की बैठक

Trending Videos
विस्तार
देश की सबसे बड़ी नीट-यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन चार मई को होगा। मेडिकल में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कोटा जिले में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसको शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि इस परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों को चिन्हित करने के बाद वहां कितना जाब्ता तैनात किया जाएगा, इसकी रणनीति भी पुलिस ने बना ली है।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें- लिव-इन कपल का दर्दनाक अंत: नग्न पड़ा था गर्भवती प्रेमिका का शव, प्रेमी भी फंदे से झूलता मिला; आखिर हुआ क्या?
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शहर में 73 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आठ पुलिस उपाधीक्षक, 20 सीआई सहित 750 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा। वहीं, एक कंपनी आरएसी की भी तैनात की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर जांच के लिए कई टीमें भी बनाई गई हैं। वहीं, अभय कमांड सेंटर की टीमें भी तैनात रहेंगी जो कि सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर होने वाली गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखेंगी। इसके लिए नॉडल अधिकारी एएसपी कालूराम वर्मा को व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चार मई 2025 को आयोजित होने वाली नीट-यूजी परीक्षा के मद्देनजर कोटा जिला प्रशासन एवं कोटा कोचिंग एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक सराहनीय और छात्र हितैषी पहल की गई है। कामयाब कोटा और कोटा केयर्स अभियान के अंतर्गत उन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष बस सुविधा प्रदान की जा रही है, जिनका परीक्षा केंद्र बूंदी, बारां, झालावाड़ और रावतभाटा जैसे दूरवर्ती स्थानों पर निर्धारित किया गया है। इस विशेष बस सेवा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दूर स्थित परीक्षा केंद्रों तक छात्र समय पर, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पहुंच सकें। यह पहल न केवल विद्यार्थियों के लिए राहतदायक है, बल्कि इससे परीक्षा के दिन की व्यावहारिक चुनौतियां भी काफी हद तक कम होंगी।
यह भी पढ़ें- डॉक्टर भावना मौत मामला: आरोपी की पत्नी ने और उलझाई हत्या या आत्महत्या की गुत्थी, SIT जांच में खुल सकते हैं राज