{"_id":"68173c06dbff7b8df20f2ebf","slug":"the-thief-who-escaped-after-stealing-cash-from-the-temple-was-robbed-then-he-came-back-and-committed-theft-in-the-temple-again-kota-news-c-1-1-noi1391-2907089-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baran News: मंदिर में चोरी कर जा रहे चोर को बदमाशों ने लूटा, वापस लौटकर दानपात्र से फिर चुराए रुपये, अब धराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baran News: मंदिर में चोरी कर जा रहे चोर को बदमाशों ने लूटा, वापस लौटकर दानपात्र से फिर चुराए रुपये, अब धराया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांरा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Sun, 04 May 2025 06:09 PM IST
विज्ञापन

पुलिस गिरफ्त में आरोपी चोर

Trending Videos
राजस्थान के बारां जिले में मंदिर से चोरी कर भाग रहे चोर के साथ ही लूटपाट होने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यह पूरा खुलासा चोर के पकड़े जाने के बाद हुआ। दरअसल, चोर ने पहले मंदिर में चोरी की, लेकिन जब वह वापस लौट रहा था, तो रास्ते में कुछ अन्य बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट कर दी। यह मामला जिले के अंता थाना क्षेत्र में सामने आया है। ऐसे में अब पुलिस लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की भी तलाश कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को बंबोरी बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें चोर ने दानपेटी से नोट चुराए और उन्हें एक कट्टे में भर लिया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला, जिसमें चोर की पहचान धनराज के रूप में हुई। जांच में यह भी सामने आया कि उसके पास मोबाइल नहीं है। आरोपी धनराज कोटा जिले के दिगोद का निवासी है और उस पर हत्या और चोरी सहित एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: ACB ने बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को किया ट्रैप, 20 लाख रुपये की पहली किस्त लेते पकड़े गए; जानें
आरोपी धनराज के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने जब उससे सघनता से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह चोरी कर वहां से निकला और कुछ ही दूरी पर पहुंचा था, तभी डीजे साउंड वाले चार लड़के वहां से गुजर रहे थे। बदमाशों ने धनराज को कट्टा (धातु का कट्टा या थैला) ले जाते देखा और उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी चोर ने कट्टा बजरी के स्टॉक के ढेर के पास फेंक दिया और अपनी जान बचाने के लिए झाड़ियों में छुप गया। इसके बाद बदमाश नकदी से भरा कट्टा लेकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: 'विधायक जयकृष्ण पटेल पर कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र', बातचीत में बोले सांसद रोत; साजिश की बात कही
बदमाशों के जाने के बाद चोर वापस मंदिर गया और दानपेटी में रखे सिक्के भी चुराकर फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने स्टॉक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें डीजे गाड़ी की पहचान कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।