{"_id":"5c038ad9bdec2241ad18b179","slug":"rajasthan-elections-2018-navjot-singh-sidhu-attacks-pm-narendra-modi-in-kota-election-rally","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान : नवजोत सिंह सिद्धू का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अंबानी की गोद में बैठे हैं पीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजस्थान : नवजोत सिंह सिद्धू का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अंबानी की गोद में बैठे हैं पीएम
चुनाव डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Updated Sun, 02 Dec 2018 01:03 PM IST
विज्ञापन
नवजोत सिंह सिद्धू
- फोटो : Amar Ujala Graphic
विज्ञापन
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रचार करने पहुंचे पंजाब के मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को कोटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला किया है। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने हमें चार गांधी दिए हैं, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी। भाजपा ने हमें तीन मोदी दिए हैं। नीरव मोदी, ललित मोदी और अनिल अंबानी की गोद में बैठे नरेंद्र मोदी।
सिद्धू ने राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपये का विमान 600 करोड़ में कैसे खरीदा गया और 1100 करोड़ रुपये किसकी जेब में डाले गए, ये अंदर की बात है।
सिद्धू ने कहा कि मेड इन इंडिया का नारा देने वाले बुलेट ट्रेन जापान से और बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति चीन से लेकर आए हैं। यहां बेरोजगारों को पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। चुनाव नहीं ये किसान की जंग है। सरकार 78 लाख टन में से केवल चार लाख टन अनाज उठा पाई है। भाजपा ने सिर्फ महंगाई बढ़ाई है।
Trending Videos
Navjot Singh Sidhu in Kota, Rajasthan: Congress gave us 4 Gandhis, Rajiv Gandhi, Indira Gandhi, Sonia Gandhi and Rahul Gandhi. BJP gave us 3 Modis, Nirav Modi, Lalit Modi and the one sitting in Ambani’s lap Narendra Modi. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/SP7YDOhcLP
विज्ञापन— ANI (@ANI) December 2, 2018विज्ञापन
'चौकीदार का कुत्ता भी चोर है'
इससे पहले सिद्धू ने शनिवार को अलवर और भरतपुर में चुनावी सभाएं कीं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि ऐसा छक्का मारो कि वसुंधरा राजे और भाजपा राजस्थान से बाहर हो जाए।सिद्धू ने राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपये का विमान 600 करोड़ में कैसे खरीदा गया और 1100 करोड़ रुपये किसकी जेब में डाले गए, ये अंदर की बात है।
सिद्धू ने कहा कि मेड इन इंडिया का नारा देने वाले बुलेट ट्रेन जापान से और बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति चीन से लेकर आए हैं। यहां बेरोजगारों को पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। चुनाव नहीं ये किसान की जंग है। सरकार 78 लाख टन में से केवल चार लाख टन अनाज उठा पाई है। भाजपा ने सिर्फ महंगाई बढ़ाई है।
कांग्रेस ने किया सिद्धू का बचाव
कांग्रेस महासचिव बी के हरिप्रसाद ने नवजोत सिंह सिद्धू के "चौकीदार का कुत्ता भी चोर है" बयान का बचाव किया है। हरिप्रसाद ने कहा, "जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, वह इसे पचा नहीं पाए तो उन्होंने खुद को प्रधान सेवक कहा, फिर उन्होंने खुद को प्रधान चौकीदार कहना शुरू कर दिया। उनकी नाक के नीचे एक चोरी हुई है, सिद्धू ने क्या गलत कहा?B K Hariprasad, Congress on Navjot Singh Sidhu's "Chowkidaar's dog is also a thief" remark: Ppl made Modi PM, he couldn’t digest it so called himself Pradhan Sevak, he then started calling himself Pradhan Chowkidaar. A theft has happened under his nose, what wrong did Sidhu say? pic.twitter.com/Jq0ANxhUUc
— ANI (@ANI) December 2, 2018